बिहार में निगरानी जांच ब्यूरो ने सीतामढ़ी में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. सीतामढ़ी जिला के हरदीडीह गांव में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र राम को शिक्षक पद के लिए चयनित उम्मीदवार से रिश्वत के तौर पर चार हजार रूपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया.
अपर पुलिस महानिदेशक (निगरानी) ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक महाराजा कनिष्क कुमार के नेतृत्व में गठित ब्यूरो की टीम ने हरदीडीह गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र राम को शिक्षक पद के लिए चयनित अभ्यर्थी से रिश्वत के तौर पर चार हजार रूपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर थाना अंतर्गत अतरी गांव निवासी और धर्मपुर मिडिल स्कूल के शिक्षक पद के लिए चयनित अभ्यर्थी ललिता कुमारी ने ब्यूरो में लिखित शिकायत की थी कि उन्हें वहां योगदान देने के लिए प्राथमिक विद्यालय से अनापत्ति प्रमाणपत्र की जरूरत है, लेकिन वहां के प्रधानाचार्य इसके लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मामले का सत्यापन कराए जाने के बाद ब्यूरो की टीम ने राज्यकीयकृत प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र राम को रिश्वत के तौर पर चार हजार रूपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर जिला स्थित निगरानी के विशेष अदालत में पेश किया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें