भारतीय किसान संघ का घरना 26 को !!!
भारतीय किसान संघ नरकटियागंज इकाई ने अनुमण्डल पदाधिकारी महमूद आलम को ज्ञापन देकर भूमि निबंधन समेत अन्य पाँच मामलो में जाँच करने की मांग की है और इस संबंध में आगामी 26 मई को नरकटियागंज में नुक्कड़ सभा करने का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं 3 जून को बेतिया जिला मुख्यालय मे महा धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। अनुमण्डल पदाधिकारी को ज्ञापन देने वालो में बृजबिहारी सिंह,टुना सिंह,ललन सिंह,ललन साह,म.हारून,योगेन्द्र पासवान और विजय नारायण
छापेमारी के दौरान नामजद अभियुक्त गिरफ्तार !!!
शिकारपुर थाना अंतर्गत सियरहीं गांव में सोमवार की रात्रि एएसपी चन्दन कुमार कुशवाहा के नेतृत्व मंे शिकारपुर पुलिस ने छापेमारी करके शिकारपुर थाना कांड सं0 85/12 के नामजद आरोपी शिवजी प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी पर विद्यालय में तोड फोड करने, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य आरोप लगाते हुये सुब्बा भगत प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका शशिकला कुमारी ने उक्त मामले को लेकर 8-10 नामजद लोगों पर शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसमें शिवजी प्रसाद भी नामजद आरोपी थे। इस बावत एएसपी श्री कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को बेतिया न्यायालय को सुपूर्द कर दिया गया है। छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह, पीएसआई अशोक कुमार, रत्नेश वर्मा, अजीत श्रीवास्तव, नवीन कुमार सहित सशस्त्र बल व सैप के जवान शामिल रहे।
प्रशिक्षु आईएएस के कार्यकाल का हुआ समाप्त !!!
विदाई समारोह का आयोजन !!
प्रशिक्षु आईएएस अवनीश कुमार सिंह के कार्यकाल में जहां सरकारी विकास योजनायें पूरी तरह से धरातल पर उतरी तो वहीं सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाने की दिशा में श्री सिंह ने काफी प्रयास किये जो कुछ हद तक कारगर साबित हुआ। 16 जनवरी 2012 को प्रशिक्षु आईएएस श्री सिंह ने प्रखण्ड, अंचल व आपूर्ति विभाग का प्रभार ग्रहण किया था। अनुमण्डल के इतिहास में पहली बार 27 अप्रैल 2012 को इंदिरा आवास योजना में सक्रिय बिचौलियों पर कार्रवाई करने का कार्य श्री सिंह ने किया और उप डाक घर नरकटियागंज में छापेमारी करके ई0आ0यो0 में सक्रिय दलालों को रंगेहाथ लाभार्थियों के करीब दर्जनों पासबुक के साथ पकडने में सफलता हासिल की थी। जिसमें हरसरी पुरैनिया पंचायत के उप मुखिया हीरालाल राम सहित 4 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गयी। वहीं दर्जनों पंचायतों में दाखिल-खारिज शिविर व विकास शिविर का आयोजन करके सैकडों मामलों को ऑन द स्पॉट निष्पादित करने की दिशा में भी सराहनीय पहल श्री सिंह के द्वारा किया गया। इधर आपूर्ति विभाग में भी राशन-किरासन के उठाव व वितरण में गडबडी को लेकर करीब आधा दर्जन डीलरों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी की गयी है। साथ हीं साथ कन्या विवाह योजना, परिवारिक लाभ योजना, छात्रवृति योजना, विभिन्न पेंशन योजनाओं सहित आरटीपीएस संबंधित कार्यो का निबटारा भी ससमय किया गया। कल तक बदहाली की स्थिति में दिखने वाला प्रखण्ड कार्यालय, अंचल कार्यालय का स्वरूप श्री सिंह के कार्यकाल में बिल्कुल दल चुका है। श्री सिंह का प्रशिक्षण अवधि खत्म होने को लेकर 22 मई को प्रखण्ड कार्यालय परिसर में बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखण्ड व अंचल के कर्मियों सहित अन्य लोगों ने बढ चढ का हिस्सा लिया तथा उनके कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की। इस बावत प्रशिक्षु आईएएस श्री सिंह ने कहा कि पूरे कार्यकाल के दौरान यहां की जनता का जो सहयोग मुझे मिला वह काफी प्रशंसनीय है और यहां की जनता बधाई के पात्र भी है।
शिकारपुर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन !!!
शिकारपुर थाना परिसर में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार को लेकर मंगलवार की सुबह से हीं थाना परिसर मंे फरियादियों की भीड लगी रही। करीब 2 दर्जन से अधिक फरियादियों ने एएसपी चन्दन कुमार कुशवाहा को आवेदन देते हुये न्याय की गुहार लगायी। शिवगंज निवासी राजा राम तिवारी ने अपने निजी जमीन पर पडोसीयों द्वारा जबरन अतिक्रमण करने का आवेदन दिया तो वहीं पुरैनिया गांव निवासी असर्फी राम ने भी पडोसीयों द्वारा जबरन मकान पर कबजा करने का आरोप लगाते हुये आवेदन सौंपा। इधर अन्य फरियादियों ने भी विभिन्न मामले को लेकर जनता दरबार में आवेदन दिया। जनता दरबार के दौरान सर्वाधिक मामले भूमि विवाद, भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुयर मारपीट, जबरन पेड काटने व अतिक्रमण संबंधित आवेदन पडे। इस बावत एएसपी श्री कुशवाहा ने फरियादियों के द्वारा मिले करीब 1 दर्जन आवेदनों को पुलिस अधिकारीयों को जांच के लिये सौंपा गया है। मामले की जांच करने के बाद हीं प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान श्री कुशवाहा ने फरियादियों को मामले की जांचकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। मौके पर थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह, पीएसआई रत्नेश वर्मा, अजीत श्रीवास्तव, ललन पाण्डेय, एसके राउत सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजुद रहे।
भूमि विवाद में आधा दर्जन घायल, आग के चपेट में आने से झुलसा युवक
शिकारपुर थाना अंतर्गत पुरैनिया गांव में मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुयी हिंसक झडप में तीन महिला सहित चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में शामिल असर्फी राम, सुशील राम, त्रिवेणी राम, शोभा देवी, पतासो देवी, मंतोस कुमारी का इलाज पीएचसी में जारी हैफ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं दुसरी ओर शिकारपुर थाना अंतर्गत केसरिया गांव निवासी बहादुर मांझी के 10 वर्षीय पुत्र परदेशी मांझी आग के चपेट में आने के कारण बुरी तरह झुलस गया। पिडीत युवक का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें