भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी सीरीज 2005 के तहत रुपए के प्रतीक चिन्ह् वाले हजार रुपए के नए नोट जारी करेगा। आरबीआई की ओर से मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक रुपए के नए प्रतीक चिन्ह वाले इस नोट में नबंर पैनल पर दोनों ओर एल इनसेट लेटर अंकित होगा। साथ ही इसमें सुरक्षा के नजरिए से भी कई बदलाव किए गए हैं।
नए नोट पर आरबीआई के गवर्नर डी सुब्बाराव के हस्ताक्षर होंगे। नोट के पिछले हिस्से में नोट का छपाई वर्ष 2012 भी अंकित होगा। इसे छोड़कर इसका पूरा डिजाइन पुराने वाले एक हजार मूल्य वाले नोट जैसा ही होगा। आरबीआई ने कहा है कि नए नोट के साथ ही पहले से प्रचलन में रहे हजार के नोट भी वैध रहेंगे।
2 टिप्पणियां:
अच्छी जानकारी मिली
nayi jankari uplabdh karane ke liye shukriya.
एक टिप्पणी भेजें