सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने बुधवार को कहा कि चीन के साथ 1962 में हुआ युद्ध दोहराया नहीं जा सकता। उन्होंने आश्वस्त किया कि कोई भी दुश्मन सैनिक कभी भी भारतीय धरती पर कदम नहीं रख सकता।
संवाददाताओं के साथ एक बातचीत में जनरल बिक्रम सिंह ने कहा कि भारत के पास अपनी सीमा पर किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने की पर्याप्त सैन्य योजना है। यह पूछे जाने पर कि क्या 1962 का युद्ध दोहराया जा सकता है तो इसपर सेना प्रमुख ने कहा नहीं होगा।
सेना प्रमुख ने कहा कि मैं सेना प्रमुख की हैसियत से देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि 1962 दोहराया नहीं जाएगा। सिंह को याद दिलाया गया कि 2012 आजादी के बाद उस एकमात्र युद्ध का 50वां साल है, जिसमें देश को पराजय का सामना करना पड़ा था। जनरल सिंह ने कहा कि सेना प्रमुख के नाते देश की क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इसलिए मैं भरोसा दे रहा हूं। हम किसी भी शत्रु को अपनी सीमा में प्रवेश नहीं करने देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें