सेरेना विलियम्स ने वर्ल्ड नंबर 1 विक्टोरिया अजारेंका को हराकार अमेरिकी ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह चौथा मौका है जब उन्होंने यह खिताब जीता है। सेरेना ने सोमवार सुबह खत्म हुए फाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को तीन सेटों तक चले फाइनल मुकाबले में 6-2, 2-6 और 7-5 से हराया। सेरेना को अजारेंका के खिलाफ अपनी इस जीत में खूब पसीना बहाना पड़ा। फाइनल मुकाबला करीब ढाई घंटे तक चला। इस जीत के साथ ही सेरेना विलियम्स एक ही साल में यूएस ओपन, ओलिंपिक और विंबलडन खिताब जीतने वाली तीसरी महिला खिलाड़ी भी बन गईं।
इससे पहले सेरेना की बहन वीनस विलियम्स और स्टेफी ग्राफ यह अहम कामयाबी हासिल कर चुकी हैं। सेरेना विलियम्स अब तक 15 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं। उन्होंने पहला ग्रैंड स्लैम खिताब 1999 में जीता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें