मनमोहन सिंह |
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को टेलीविजन पर अपने संक्षिप्त सम्बोधन में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि 'हिंसा से कोई उद्देश्य प्राप्त नहीं होगा।' उन्होंने यह भी कहा कि 23 साल की युवती के साथ 'वीभत्स' अपराध करने वाले दुष्कर्मियों के खिलाफ कदम उठाए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, "इस वीभत्स अपराध पर गुस्सा और दुख बिल्कुल सही तथा उचित है। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हम देश में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।"
प्रधानमंत्री ने उन कदमों का भी जिक्र किया, जिसकी घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे पूर्व में कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री पहले ही उठाए जा रहे कदमों का जिक्र कर चुके हैं। हम बिना किसी देरी के इस वीभत्स अपराध तथा महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा से सम्बंधित पहलुओं पर विचार करेंगे।"
उन्होंने कहा, "हमारी सरकार आपको उठाए जा रहे सभी कदमों के बारे में बताएगी। मैं समाज के सभी वर्गो से शांति बनाए रखने तथा हमारे प्रयासों में मदद देने की अपील करता हूं। मैं भी तीन बेटियों का पिता हूं और मामले की गम्भीरता को बेहतर समझता हूं। हम इस मामले में न्याय सुनिश्चित करेंगे।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें