कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को कहा कि राजनीतिक हालात की वजह से लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने भीतर झांकें कि लोग उन्हें क्यों वोट दें। सोनिया ने यहां 'चिंतन शिविर' के आखिरी दिन कहा, "हमें समझना चाहिए कि राजनीतिक प्रक्रियाओं के कारण लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। हमें यह अवश्य देखना चाहिए कि लोग पार्टी को वोट क्यों दें।"
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "हमारा जवाब साफ होना चाहिए और हमें लेागों को सादगी से तथा आत्मविश्वास के साथ जवाब देना चाहिए।" सोनिया ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे राजनेतओं, पार्टियों तथा संस्थानों के खिलाफ आरोप लगाने वालों का विरोध करें।
1 टिप्पणी:
काके अन्दर झाँक ले, आँके खुद को आप |
इधर उधर भी ताक़ ले, रहा ताक़ में बाप |
रहा ताक़ में बाप, वसूलों से है खेला |
अपना रस्ता नाप, करे गर वही झमेला |
मुश्किल में हालात, दिखा इक्जाम्पुल आके |
पोछ-पाछ कर नाक, दिखा जलवे अब काके ||
एक टिप्पणी भेजें