प्रख्यात उर्दू शायर साहिर लुधियानवी के जन्म दिवस पर शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनकी स्मृति में एक डाक टिकट जारी किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मुखर्जी ने कहा कि साहिर लुधियानवी एक ऐसे शायर थे, जिन्होंने लोगों की रोजमर्रा की जीवन से जुड़ी मुश्किलों और उससे जुड़े उनके सब्र के इम्तिहान के बारे में बहुत कुछ लिखा है।
उर्दू के इस महान शायर की मृत्यु 25 अक्तूबर, 2013 को हुई थी। हिंदी फिल्मों के उनके गीतों में सुंदरता व प्यार को खास तवज्जो दी गई है। उनके नाम पर डाक टिकट जारी करने के मौके पर केंद्रीय दूर संचार प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल समेत कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें