अब तक देखा जाता रहा है कि माता-पिता अपने बच्चों को ज्यादा समय संगीत सुनने से मना करते आए हैं, कि इससे उनके अध्ययन पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। लेकिन ब्रिटेन के वैज्ञानिकों का दावा है कि कुछ खास तरह के संगीत का बच्चों के दिमाग पर सकारात्मक असर भी पड़ता है। डेलीमेल के मुताबिक द ब्रिटिश सीबीटी एंड काउंसलिंग सर्विस लंदन की वैज्ञानिक एम्मा ग्रे का दावा है कि अध्ययन के दौरान माइली साइरस या जस्टिन टिंबरलेक के गाने सुनने से दिमाग स्थिर और मन एकचित रहता है, इससे बच्चों की तार्किक क्षमता बढ़ती है।
ग्रे ने कहा कि पॉप और रॉक संगीत सुनने से मन का उत्साह बढ़ता है और अंग्रेजी, ड्रामा और कला जैसे विषयों में बच्चों की रचनात्मकता बढ़ती है। ग्रे का मानना है कि जो छात्र अध्ययन के दौरान शास्त्रीय संगीत सुनते हैं, उनके गणित में अच्छे अंक आते हैं। पाठ दोहराने के दौरान संगीत सुनने से बच्चों का दिमाग तेज होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें