हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (13 फ़रवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (13 फ़रवरी )

शराब के नशे में धुत पुलिस वालों ने जमकर मचाया उत्पात

ज्वालामुखी,13 फरवरी   ।  बीती रात 12 बजे के बाद ज्वालामुखी थाना में तैनात कुछ पुलिस वालों ने बस अड्डे पर जमकर उत्पात मचाया। जिससे पुलिस वालों के खिलाफ नगर के लोगों में भारी रोष है। मिली जानकारी के मुताबिक रात बारह   बजे कुछ पुलिस वाले बस अड्डे पर आये उनके साथ होमगार्डस के जवान भी थे। एकाएक वहां पर रेहड़ी वालों व दुकानदारों से बदसलूकी करने लगे, उन्हें गालियां निकालने लगे। आरोप लगाया जा रहा है कि यह लोग शराब के नशे में धुत थे।  हालात बिगड़ती देख दुकानदारों ने एस एच ओ सुरेन्दर ठाकुर को फोन किया व मौके पर शराबी पुलिस वालों को नियंत्रित करने के लिये थाना से एक सब इंस्पेक्टर व पुलिस का वाहन भेजा गया। लेकिन यह लोग फिर भी नहीं माने। बाद में दवाब में आकर उन्हें वाहन में बिठाकर थाना लाया गया। वहां भी यह लोग खूब हंगामा करते रहे। बाद में मान मन्नौवल के बाद उन्हें स्टाफ क्वार्टर में भेजा गया। आज सुबह मामले पर गुस्साये दुकानदार  बस अड्डे पर पुलिस के खिलाफ धरना प्रर्दशन की तैयारी करने लगे। लेकिन बाद में इसे स्थिगत कर दिया गया। दरअसल ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन के दखल के बाद दुकानदारों को मनाया गया। उन्होंने दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आशवासन दिया है। इस बीच स्थानीय लोगों ने आज पुलिस थाना में जाकर अपना विरोध दरज करवाया व दो दिन में कार्रवाई न होने की सूरत में दोबारा अंदोलन करने की पुलिस को चेतावनी दी है। इस बीच लोगों की शिकायत पर मामले पर कार्रवाई करने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रदेश के डी जी पी को हिदायत दी है। समाचार लिखे जाने तक मामले पर तनातनी का महौल बना हुआ है। लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।   

राष्ट्रपति ने की हि0प्र0 केंद्रीय विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शिरकत

धर्मशाला,13 फरवरी ( विजयेन्दर  शर्मा) ।   भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज धर्मशाला के समीप शाहपुर में हि0प्र0 केंद्रीय विश्वविद्यालय के अस्थाई परिसर में आयोजित द्वितीय वार्षिक दीक्षांत समारोह में शिरकत की।  इस अवसर पर अपने उद्बोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा में मानवीय जीवन के उन्नयन की भारी क्षमता एवं योग्यता है। विशेषकर, उच्च शिक्षा समाज को अत्यंत लाभ पहुंचा सकती है; शिक्षा को पूरी तरह सार्थक किए जाने पर इससे होने वाले लाभ कल्पनातीत हैं। उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि भारत का एक भी शिक्षण संस्थान विश्व के 200 उच्च विश्वविद्यालयों में शामिल नहीं है। हमारे कुछ विश्वविद्यालय एवं यांत्रिकी संस्थान वास्तव में विश्व की उच्चतर संस्थाओं में गिने जाने योग्य हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया की गहरी जानकारी के लिए मात्र गणक एजैंसियों द्वारा अपनाए जाने वाली ठोस प्रक्रिया का ज्ञान ही आवश्यक नहीं है परंतु इन संस्थानों को विश्व स्तरीय बनाने के लिए अपनाए जाने वाली योजना एवं रणनीति को प्रभावी ढंग से लागू करना अनिवार्य है।  राष्ट्रपति ने पुन: इस बात पर बल देते हुए कहा कि हमारे शैक्षणिक संस्थानों को व्याप्त दोयम दर्जे के वातावरण को बदलने के लिए नए विचार लाने की आवश्यकता है। सरकारी आधारभूत ढांचे को नवीन विचारों के लिए सहाय होना पड़ेगा और उन्हें त्वरित निर्णय करने की प्रक्रिया को सुविधाएं प्रदान करनी होंगी। इसके लिए स्थापित विद्वानों के विशेषज्ञता एवं अनुभव को विश्वविद्यालय के प्रभावी प्रबंधन के लिए प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे शैक्षणिक संस्थानों को सृजनात्मकता का केंद्र बनना होगा। यह सभी संस्थान प्रौद्योगिकी विकास के उत्कृष्ट उद्गम एवं केंद्र बन सकते हैं। कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने मौलिकता एवं विचारों के अदान-प्रदान के लिए नवीन प्रवर्तन कलब स्थापित कर पहल की जा चुकी है। इस प्रक्रिया के अगले चरण में इन नवीन प्रवर्तन कलबों को अपने क्षेत्र में स्थापित आईआईटी एवं एनआईटी के साथ समन्वय स्थापित कर नई पहल करनी होगी, जिससे निचले स्तर के नवीन प्रवर्तकों के बहुमूल्य विचारों को उपयोगी उत्पाद बनाने में काम लाया जा सके। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि हमारे केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रतिस्पर्धा, समन्वय और साथ काम करने की भावना को विकसित किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में तीन श्रेणियों में उत्कृष्ट विश्वविद्यालय, नवीन प्रर्वतन एवं अनुसंधान नामक वार्षिक अभ्यागत पुरस्कार आरंभ करने की घोषणा की और उन्होंने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्रों, जिनमें हिमाचल प्रदेश का केंद्रीय विश्वविद्यालय भी शामिल है, से आग्रह किया कि वे इन पुरस्कारों के लिए अपने सर्वोच्च प्रयास करें। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने विख्यात अर्थशास्त्री, एवं प्रशासक डॉ0 विजय केलकर को ऑनोरिस कॉजिय़ा की उपाधि से अंलकृत किया। उन्होंने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के नवीन प्रवर्तकों एवं उद्यमियों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।       

हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट केन्द्र बनेगा

धर्मशाला,13 फरवरी ( विजयेन्दर  शर्मा) ।   राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह ने कहा कि युवा हमारी जनसंख्या का महत्वपूर्ण अंग हैं और उत्तरदायी नागरिक के रूप में उन्हें समाज के कल्याण में योगदान देना चाहिए। राज्यपाल आज कांगड़ा जिले के शाहपुर स्थित हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित द्वितीय वार्षिक दीक्षांत समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और उन्हें प्रसन्नता है कि आज आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में लड़कियों ने पदक एवं डिग्रियां हासिल की हैं। उन्होंने सभी मेधावी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी।श्रीमती उर्मिला सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सदैव शिक्षा जगत के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं और उनके दिशा-निर्देश एवं दूरदृष्टि से देश भर के छात्र लाभान्वित हुए हैं। उनके अनुभव और परामर्श ने उच्च शिक्षण संस्थानों की प्रगति में सहायता की है। उन्होंने आशा जताई कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी विद्वान, राष्ट्रपति के अनुभव से लाभान्वित होंगे।  राज्यपाल ने कहा कि किसी भी संस्थान के प्रारम्भिक वर्ष विशेष रूप से महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि इस समयावधि में छात्रों में उच्च परम्पराओं एवं मूल्यों की नींव रखी जाती है। उन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की।

हिमाचल प्रदेश के लिए यह दिवस सौभाग्यशाली है 

धर्मशाला,13 फरवरी ( विजयेन्दर  शर्मा) ।   कांगड़ा जिले के शाहपुर स्थित हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित द्वितीय वार्षिक दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए यह दिवस सौभाग्यशाली है, क्योंकि भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों तथा अध्यापकों को आशीर्वाद देने के लिए अपने व्यस्त समय में से समय निकाला है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना प्रदेश के लोगों का दीर्घकालीन सपना है और प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में इस विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्घ है तथा इस दिशा में सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विश्वविद्यालय सभी तक पहुंच के लक्ष्य को केन्द्र में रखते हुए गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के महत्वकांक्षी उद्देश्य को प्राप्त करने में सफल रहा है। इस विश्वविद्यालय पर जनजातीय तथा पहाड़ी कला, भाषा एवं संस्कृति के प्रोत्साहन एवं सवंद्र्घन के साथ-साथ विभिन्न आधुनिक विषयों में छात्रों को पारंगत बनाने का महत्वपूर्ण दायित्व है। उन्होंने विश्वविद्यालय में जनजातीय अध्ययन पीठ के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां शीघ्र ही पहाड़ी कला, भाषा एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए भी एक केन्द्र आरम्भ होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक परिप्रेक्ष्य के अनुरूप उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रोत्साहन देना समय की मांग है। हमें युवाओं को संस्कृति और सभ्यता के लचीलेपन को सुदृढ़ रखने के लिए तैयार करते हुए उन्हें बाजार मांग और प्रतियोगिता के लिए भी तैयार करना है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय प्रायोजित राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के माध्यम से उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा समाज के कमजोर वर्गों की शिक्षा तक बराबर पहुंच बनाने में सहायता मिलेगी। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने रूसा के अन्तर्गत 956 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी उच्च शिक्षा योजना वित्त पोषण के लिए केन्द्र सरकार को प्रेषित की है। प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यलयों, संस्कृत महाविद्यालयों, राज्य सरकार से सहायता प्राप्त महाविद्यालयों, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला तथा तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में संकाय सहयोग तथा अधोसंरचना अनुदान के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय से वित्तीय सहायता मांगी गई है। शिक्षा की दृष्टि से पिछड़े सिरमौर तथा चम्बा जिलों में दो आदर्श महाविद्यालय खोलने का भी प्रस्ताव है। कांगड़ा जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज प्रस्तावित है तथा सिरमौर, चम्बा और किन्नौर जिलों में तीन महाविद्यालयों को आदर्श महाविद्यालयों के रूप में स्तरोन्नत भी किया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री श्रीमती चन्द्रेश कुमारी, हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल, शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा, सांसद श्रीमती विप्लव ठाकुर एवं श्री राजन सुशांत, मुख्य संसदीय सचिव श्री नीरज भारती, विधायक श्रीमती सरवीन चौधरी, विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अरूण मैरा, मुख्य सचिव श्री पी$मित्रा, पुलिस महानिदेशक श्री संजय कुमार, उप कुलपति प्रौ$ फुरकान कमर, प्रो-वाइस चांसलर, विभिन्न वैधानिक निकायों के सदस्य, अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति, अधिष्ठाता, संकाय सदस्य तथा कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सुधीर शर्मा ने की विकास कार्यों की समीक्षा

himachal news
धर्मशाला,13 फरवरी ( विजयेन्दर  शर्मा) ।   धर्मशाला शहर में 2094$50 लाख रुपये व्यय कर 29$758 किलोमीटर लम्बी 48 सडक़ों को सीमेंट की सडक़ों में स्तरोन्नत किया जाएगा। धर्मशाला शहर को इस परियोजना के तहत तीन भागों में विभाजित किया गया है, जिनमें मैकलोडगंज क्षेत्र में 10$267 किलोमीटर लम्बे 11 मार्ग, धर्मशाला में 8$724 किलोमीटर लम्बे 24 मार्ग तथा रामनगर एवं श्यामनगर क्षेत्र में 10$767 किलोमीटर लम्बे 13 मार्ग शामिल हैं। यह जानकारी शहरी विकास एवं आवास मंत्री, श्री सुधीर शर्मा ने आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में कार्यान्वित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए दी। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छ पेयजल और सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए इस वित्त वर्ष के दौरान 139$12 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जि़ला में कुल 3113 बस्तियों में से 3017 बस्तियों को शुद्घ पेयजल उपलब्ध करवाया गया है। इस वित्त वर्ष के दौरान 40 बस्तियों को पेयजल सुविधा उपलब्ध की गई है। वर्तमान समय में 89 सिंचाई योजनाओं के माध्यम से 12447 हैक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई के अधीन लाया गया है तथा 57 अन्य सिंचाई योजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं जिससे 300 हैक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई के तहत लाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने इस अवसर पर लोक निर्माण, विद्युत, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, कृषि, बागवानी, हिमुडा एवं कल्याण तथा बाल विकास परियोजना विभाग के अधिकारियों के साथ संबंधित विभागों द्वारा कार्यान्वित योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की एवं योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष श्री सुरेश पप्पी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री विजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग श्री दीपक गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

शहरी विकास मंत्री 14 को धर्मशाला में

धर्मशाला,13 फरवरी ( विजयेन्दर  शर्मा) ।   शहरी विकास एवं आवास मंत्री, सुधीर शर्मा 14 फरवरी, 2014 को प्रात: 10 बजे टंग में गुरू रविदास की प्रतिमा की स्थापना करेंगे तथा 11 बजे कोतवाली बाजार में गुरू रविदास सामुदायिक भवन का शिलान्यास करेंगे और प्रात: 11$30 बजे ग्राम पंचायत खनियारा में गुरू रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत श्री सुधीर शर्मा 12 बजे धर्मशाला में उप-मण्डलीय भू-संरक्षण अधिकारी के भवन तथा एक बजे टीका हनेर में बहाब सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे। श्री सुधीर शर्मा ग्राम पंचायत रक्कड़ में बहाव सिंचाई योजना का शिलान्यास करने के उपरांत कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान मेले की अध्यक्षता करेंगे।

गुरू रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन

धर्मशाला,13 फरवरी ( विजयेन्दर  शर्मा) ।   ााषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आज धर्मशाला में गुरू रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ0 ललित मोहन ने की जिसमें जिला के स्थानीय कवियों ने भाग लिया। इस काव्य गोष्ठी में डॉ0 कुशल कटोच, प्रताप जरयाल, शक्ति चंद राणा, रमेश चंद मस्ताना इत्यादि कवियों ने भाग लिया। जिला भाषा अधिकारी श्री प्रवीण मनकोटिया ने उपस्थित साहित्यकारों का धन्यवाद किया।

लोकमित्र केंद्रों में जमा करवाएं विद्युत बिल

धर्मशाला,13 फरवरी ( विजयेन्दर  शर्मा) ।   सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल, सिद्घपुर ने आज यहां बताया कि इस उपमंडल के अंतर्गत योल, वनोरड़ू, वणी, लहैसर, बस्ती, योल बाजार चतैहड़, नरवाणा बाजार, नरवाणा कस्बा, तंगरोटी खास, सिद्घवाड़ी, बागनीख् तपोवन, श्सा, रक्कड़ बल्ला, बरवाला, झयोल, फतेहपुर, सुक्कड़, सिद्घपुर, खनियारा आदि गांवों के बिजली उपभोक्ता अपने बिजली के बिलों का भुगतान नजदीकी लोकमित्र केंद्रों में करें। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग में कर्मचारियों की कमी के कारण अब इन गांवों के बिजली बिल भुगतान के लिए कैश कांऊटर नहीं लगाए जा रहे हैं। उन्होंने इस क्षेत्र के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोकमित्र केंद्र की सुविधाओं का प्रयोग करके विद्युत परिषद् को अपना सहयोग दें।

सहायिका के रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित

धर्मशाला,13 फरवरी ( विजयेन्दर  शर्मा) ।   बाल विकास परियोजना अधिकारी, नगरोटा सूरियां ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत कथोली के आंगनबाड़ी केंद्र कोटगिरि में सहायिका के रिक्त हुए पद को भरने के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं। उन्होंने कहा कि सहायिका के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास तथा वार्षिक आय 20000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए और आयुसीमा 21 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार उसी आंगनबाड़ी सर्वे क्षेत्र से होनी चाहिए तथा उसका परिवार 01 जनवरी, 2014 से पहले अलग होना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह पद केवल महिला वर्ग के लिए है। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता प्रार्थना-पत्र सादे कागज पर पूर्ण दस्तावेजों सहित जिसमें शैक्षणिक योग्यता, आय, जाति, जन्मतिथि, स्थायी निवासी और आंगनबाड़ी सर्वे क्षेत्र प्रमाण-पत्रों सहित दिनांक 26 फरवरी, 2014 सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी, नगरोटा सूरियां के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी अथवा संबंधित ग्राम पंचायत प्रधान से भी सम्पर्क कर सकते हैं। 

हमीरपुर जिला में वर्षा जल संग्रहण ढांचे किए जाएंगे विकसित : उपायुक्त  

हमीरपुर, 13 फरवरी ( विजयेन्दर  शर्मा) ।   उपायुक्त आशीष सिंहमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा जल संग्रहण ढांचे विकसित करने पर विशेष बल दिया जाएगा ताकि जल संरक्षण के साथ साथ किसानों को सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध हो सके। उपायुक्त हमीरपुर अशीष सिंहमार ने ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि मनरेगा का ग्रामीण विकास में अहम योगदान है, योजना का मूल उद्देश्य ग्रामीण इलाके में प्रत्येक परिवार को एक वित्त वर्ष के दौरान कम से कम सौ दिन का गारंटीशुद्वा रोजगार उपलब्ध करवाना है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सुरक्षा की स्थिति को और बेहतर बनाया जा सके व उत्पादक संपदाओं का निर्माण करने, पर्यावरण की रक्षा करने, ग्रामीण महिलाओं का सशक्तिकरण , गांवों से शहरों की ओर होने वाले पलायन पर अंकुश लगाने और सामाजिक समानता सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी।   उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सुरक्षा की स्थिति को और बेहतर बनाने के साथ साथ उत्पादक संपदाओं का निर्माण करने, पर्यावरण की रक्षा करने, ग्रामीण महिलाओं का सशक्तिकरण , गांवों से शहरों की ओर होने वाले पलायन पर अंकुश लगाने और सामाजिक समानता सुनिश्चित करने में विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास, पंचायती राज तथा पशुपालन विभाग सीधे तौर पर ग्रामीण विकास के साथ जुड़े हुए हैं तथा इन विभागों के अधिकारियों को सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास में तेजी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाएं पंचायतों के विकास का आधार हैं इन सभाओं के सुदृढ़ीकरण पर भी विशेष बल दिया जा रहा है तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि ग्राम सभाओं का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि पात्र लोग लाभाविंत हो सकें। 

तकनीकी सहायक पद के लिए 21 फरवरी तक आवेदन करें।  

हमीरपुर 13 फरवरी ( विजयेन्दर  शर्मा) ।   खंड बिझड़ी में तकनीकी सहायक के एक पद को कमीशन के आधार पर भरने के लिए ईच्छुक अभ्यार्थियों से 21 फरवरी तक सादे कागज पर आवेदन पत्र आमंत्रित हैं। यह जानकारी कार्यकारी अधिकारी पंचायत समिति बिझड़ी ने दी। उन्होंने बताया कि पद के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी,14 को 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा द्धितीय श्रेणी व जमा दो तथा मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजिनियरिंग में डिग्री/ डिप्लोमा/आई टी आई/ड्राफट मैन का होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सिविल इंजिनियरिंग में डिग्री / डिप्लोमा धारक को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार दिमागी और शारीरिक तौर पर स्वस्थ,कोई भी अपराधिक मामला विचाराधीन न हो,राज्य सरकार या ग्राम पंचायत का किसी भी प्रकार का लेन-देन न हो तथा सरकारी संस्था या किसी अन्य संस्था से सेवा कानून के तहत नौकरी से निकाला नहीं गया हो। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को आवेदन पत्र के साथ अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति अथवा अन्य पिछड़ा वर्ग, वी पी एल प्रमाण पत्र, शारीरिक अपंगता प्रमाण पत्र तथा घर से कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में न होने का प्रमाण पत्र और विकास खंउ बिझड़ी से सम्बध रखने बारे प्रमाण पत्र की छाया प्रतियां संलग्र करना अनिवार्य है। 

युवाओं को कृषि व्यवसाय को अपनाने के लिए रूचि पैदा करनी होगीे- कौशल    

himachal news
हमीरपुर 13 फरवरी ( विजयेन्दर  शर्मा) ।   ) स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को खेतों तक जाना होगा और कृषि व्यवसाय को अपनाने के लिए रूचि पैदा करनी होगीे, ताकि अधिक से अधिक युवा स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर होकर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकें। यह बात एपीएमसी के अध्यक्ष प्रेम कौशल ने टाऊन भराड़ी में पशु पालन विभाग के सौजन्य से आयोजित किसान गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी कृषि तथा बागवानी पर ही निर्भर करती है तथा किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने के लिए कृषि विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर तक समय-समय पर कृषि प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है ताकि किसान कृषि के लिए नवीनतम तकनीकी का उपयोग, कृषि विविधिकरण द्वारा कृषि उत्पादकता को बढ़ाना, गैर मौसमी सब्जी उत्पादन, जैविक खेती,सिंचाई तथा अन्य सुविधाओं के बारे में जागरूक हो सकें। उन्होंने कहा कि किसान अपनी भूमि को योजनाबद्ध तरीके से तैयार करें और कम भूमि में अधिक उत्पादन कर आर्थिक रूप से लाभान्वित हों। कौशल ने कहा कि जिला में दूध और दूध से निर्मित अन्य पदार्थ बाहरी क्षेत्रों से आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पशु पालक दूध गंगा योजना का लाभ लें। उन्होंने पशु पालकों को पशु पंजीकरण तथा पशु बीमा करवाने का आग्रह किया। उन्होंने आवारा पशुओं की समस्या के लिए जनसहयोग देने का भी आग्रह किया। इस मौके पर उन्होंने 200 किसानों को पशुओं के लिए कैलशियम की बोतलें भी वितरित की। उपनिदेशक पशुपालन विभाग अविनाश शर्मा ने मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। डा0 सुरेश धीमान,केवीके बड़ा के डा0 राकेश ठाकुर,उद्योग विभाग से डा0 नरेन्द्र सिंह चम्बयाल तथा कृषि विभाग से डा0 रवि शर्मा ने भी विभिन्न जानकारियां  किसानों-बागवानों तथा पशुपालकों को दी। इस मौके पर महिला कल्याण बोर्ड की सदस्य सबिता मिन्हास,बीडीसी सदस्य सीमा, कांता देवी, तरसेम, डा0 संजीव कालिया,डा0 विनित,देवराज वर्मा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
                    
प्रथम चरण बन्दोबस्त प्रशिक्षण 17 फरवरी को आरम्भ

हमीरपुर 13 फरवरी ( विजयेन्दर  शर्मा) ।   जिला राजस्व अधिकारी हमीरपुर ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार पटवारी उम्मीदवार चयन परीक्षा 2013 में चयनित उम्मीदवारों का प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण बन्दोबस्त प्रशिक्षण 17 फरवरी को आरम्भ होगा। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर से समस्त पात्र उम्मीदवारों को डाक द्वारा पत्र भेजे जा चुके हैं। उन्होंने पात्र उम्मीदवार को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित तिथि को बन्दोबस्त अधिकारी कांगड़ा मंडल धर्मशाला में उपस्थित हों। उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश किसी अभ्यर्थी को पत्र प्राप्त नहीं होता है तो वे उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में सम्पर्क स्थापित कर सकता है।
            
प्रधानाचार्य और मुख्याघ्यापकों की बैठक 17 फरवरी को

हमीरपुर 13 फरवरी ( विजयेन्दर  शर्मा) ।   जिला के समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और राजकीय उच्च पाठशाला के प्रधानाचार्य और मुख्याघ्यापकों की चतुर्थ तिमाही की बैठक 17 फरवरी को उपशिक्षा निदेशक उच्चतर के कार्यालय में आयोजित होगी। यह जानकारी उपशिक्षा निदेशक उच्चतर सोम नाथ सांख्यान ने दी। उन्हांने बताया कि 17 फरवरी को 10 बजे से 1 बजे तक समस्त राजकीय उच्च पाठशालाओं के मुख्याघ्यापक और भौरंज विकास खंउ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के प्रधानाचार्य तथा 2 बजे से 5 बजे तक भौरंज विकास खंड को छोडक़र समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के प्रधानाचार्य के साथ बैठक होगी। उन्होंने समस्त प्रधानाचार्य और मुख्याघ्यापकों से कहा कि बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें।

स्मारिका के लिए दरें 18 फरवरी तक आमंत्रित

हमीरपुर 13 फरवरी ( विजयेन्दर  शर्मा) ।   उपायुक्त एवं अध्यक्ष होली उत्सव आशीष सिंहमार ने बताया कि राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर 13 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है तथा इस अवसर पर स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने स्मारिका के प्रकाशन के लिए इच्छुक फर्मों से 18 फरवरी 10 बजे तक उपायुक्त कार्यालय में दरें आमंत्रित की हैं। उन्होंने बताया कि दरें उसी दिन 11 बजे खोली जाएंगी। उन्होंने बताया कि स्मारिका की 150 के लगळाग प्रतियां, स्मारिका का साईज 11गुणा 8/2,छाया आवरण पृष्ठ रंगीन छुपाई आफसैट 4 पृष्ठ लैमीनेटिड,स्मारिका के भीतर रंगदार पृष्ठ लगभग 8,स्मारिका में प्रयूक्त होने वाले पास 6पोर्ट साईज के छायाचित्र लगभग 25 होंगे। उन्होंने बताया कि स्मारिका के सभी पृष्ठों की छुपाई आफसैट से तथा प्रति की सप्रैल वाईडिंग होगी। उन्होंने बताया कि उपरोकत कार्य प्रकाशन सामग्री उपलब्ध करवाने के उपरांत तीन दिनों के भीतर पूरा करके देना होगा। 

मुयमंत्री का 16 को हरोली हलके में होगा जबरदस्त स्वागत , लोगों में भारी  उत्साह

ऊना, 13 फरवरी ( विजयेन्दर  शर्मा) ।   मुयमंत्री वीरभद्र सिंह के 16 फरवरी के हरोली विधानसभा क्षेत्र के दौरे को लेकर जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। ब्लाक कांग्रेस ने मुयमंत्री के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हरोली ब्लाक कांग्रेस केअध्यक्ष रणजीत राणा ने आज यहां बताया कि हरोली पहुंचने पर वीरभद्र सिंह का जबरदस्त स्वागत किया जायेगा। मुयमंत्री इस दिन के हरोली हलके को करीब 350 करोड़ रूपए लागत की सौगातें देंगे। उन्होंने कहा कि हरोली हलके में विभिन्न स्थानों पर मुयमंत्री 7 विकास योजनाओं का नींव पत्थर रखेंगे और दुलैहड़ में एक भारी जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा मुयमंत्री वीरभद्र सिंह 16 फरवरी को 11.00 बजे हरोली में 13 करोड़ 28 लाख  से बनने वाले  मिनी सचिवालय , 5.50 करोड़ से निर्मित होने वाले माडल रूरल हैल्थ रिसर्च सैंटर,  टाहलीवाल में करीब 10 करोड़ से बनने वाले ईएसआई अस्पताल , 5 करोड़ से बनने वाले लेबर हास्टल , सिंगा में 300 करोड़ से निर्मित होने वाले फूड पार्क, पूबोबाल में आईटीआई भवन और दुलैहड़ में बस अड्डे का शिलान्यास करेंगे । इसके बाद दुलैहड़ में ही एक भारी जनसभा को भी मुयमंत्री संबोधित करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ खाद्य नागरिक आपूर्ति, परिवहन व तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली व उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री भी कार्यक्रमों की शोभा बढ़ायेंगे। प्रदेश में एक साल पहले कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुयमंत्री वीरभद्र सिंह हरोली हलके को दूसरा बड़ा तोहफा देने आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 922 करोड़ लागत की स्वां तटीयकरण योजना का शुभारंभ हरोली हलके के कांगढ़ से किया था और अब प्रदेश के पहले फूड पार्क सहित कई अन्य सौगातें हरोली को देने आ रहे हैं। हरोली ब्लाक कांग्रेस केअध्यक्ष रणजीत राणा ने हरोली हलके को दिल खोलकर विकास के प्रोजेक्ट देने के लिए मुयमंत्री वीरभद्र सिंह व उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का आभार व्यक्त किया है। 

झलेड़ा व मलाहत में गीत संगीत के जरिए किया प्रचार

himachal news
ऊना, 13 फरवरी ( विजयेन्दर  शर्मा) ।   सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कैजुअल कलाकारों ने आज ऊना विकास खंड के तहत झलेड़ा व मलाहत पंचायतों में  गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिए प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की अलख जगाई। सैंकड़ों ग्रामीणों ने इन कार्यक्रमों का आनन्द लिया। झलेड़ा के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान रामकृष्ण व  मलाहत के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान लतारानी ने की।  कलाकारों सूरम सिंह, तेजेन्द्र सिंह बागी व राजकुमारी ने पंजाबी व पहाड़ी गीतों के माध्यम से सरकार की एक साल की उपलब्धियों का भी बखान किया। रविन्द्र कुमार , उपेन्द्र कुमार , पूनम व शुभम ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के साथ- साथ ग्रामीणों से नशाखोरी से दूर रहने का आह्वान किया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को बताया कि विगत एक वर्ष के दौरान प्रदेश सरकार ने जहां समूचे प्रदेश के विकास को एक नई गति प्रदान की है, वहीं स्वास्थ्य व निवेश के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश देश का अव्वल राज्य आंका गया है। कलाकारों ने कौशल विकास भत्ता योजना , स्कूली बच्चों के लिए घर से स्कूल व स्कूल से घर तक नि:शुल्क परिवहन योजना, सभी को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई राजीव गांधी अन्न योजना की भी जानकारी दी । विभाग के तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार ने सरकार की स्कीमों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सरकार के नए बजट में ऊना जिला में 922 करोड़ रूपए की स्वां तटीयकरण परियोजना के लिए बजट का प्रावधान करने के अलावा भदसाली की सब्जी मंडी , ऊना के लालसिंगी में चारा (फोडर) का कारखाना लगाने, जोल व ईसपुर में उप तहसील के लिए भी बजट प्रावधान किया गया है। बजट में वृद्धों, विधवाओं तथा अक्षम व्यक्तियों की सामाजिक सुरक्षा पैंशन को 500 रूपये से बढ़ाकर 550 रूपये किया गया है तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को पैंशन के लिए कोई दस्तावेज नहीं लगाने पडेंगे। इन कार्यक्रमों में  झलेड़ा के प्रधान रामकृष्ण, उपप्रधान जसवीर सिंह, वार्ड सदस्य  देवराज, बलवीर कौर, लीला देवी, सुनीता देवी, बालीराम , मलाहत की प्रधान लतारानी व वार्ड सदस्य किशोरी उपस्थित थे। 
         
आज कोटला कलां व समूरकलां में बतायेंगे सरकार की उपलब्धियां
                
ऊना, 13 फरवरी ( विजयेन्दर  शर्मा) ।     सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कैजुअल कलाकार शुक्रवार 14 फरवरी को प्रात: 11 बजे कोटला कलां व 12.30 बजे समूरकलां में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिए ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं से अवगत करवायेंगे। यह जानकारी डीपीआरओ गुरमीत बेदी ने दी है। उन्होंने ग्रामीणों से बढ़चढ़ इन कार्यक्रमों में पहुंचने और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल करने का आग्रह किया है। 

आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स आज बंगाणा में 

ऊना, 13 फरवरी 13 फरवरी ( विजयेन्दर  शर्मा) ।   सिंचाई व जनस्वास्थय मंत्री विद्या स्टोक्स शुक्रवार 14 फरवरी को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान 11.30 बजे बंगाणा विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनेंगी और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी। ं

मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमण्डल की भेंट

शिमला,13 फरवरी 13 फरवरी ( विजयेन्दर  शर्मा) ।   मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां चतुर्थ राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी सभाएं कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। संघ के अध्यक्ष श्री विजय कुमार शर्मा, महासचिव श्री देस राज ठाकुर तथा अन्य पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सहकारी समितियों के कर्मचारियों के अर्जित अवकाश की सीमा को 120 दिन से बढ़ाकर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर 300 दिन तथा सेवानिवृत्ति आयु को 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष किया जाए। उन्होंने विभिन्न उपभोक्ता वस्तुओं पर उन्हें प्रदान की जा रही कमीशन में बढ़ोतरी की मांग भी की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि उनकी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।

पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाएंगे 

कुल्लू 13 फरवरी ( विजयेन्दर  शर्मा) ।   उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने कहा कि कुल्लू शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए शीघ्र ही पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाएंगे, ताकि आम जनता के साथ-साथ वाहन मालिकों को भी बेहतर यातायात तथा पार्किंग सुविधा मिल सके। यह जानकारी आज उपायुक्त ने पुलिस परिवहन विभाग, नगर परिषद कुल्लू, टैक्सी यूनियन तथा रेहड़-फड़ी के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि कुल्लू शहर के सौंदर्यकरण के लिए सभी व्यवसायों का सहयोग लिया जा रहा है। उपायुक्त ने उपमण्डल अधिकारी कुल्लू को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ बैठक करके उनके सुझाव को लेकर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उपायुक्त ने परिवहन विभाग को शहर के भीतर वन-वे बस सर्विस के बारे में रिपोर्ट तैयार करने को कहा। उन्होंने बताया कि शहर में बस स्ऑप निर्धारित किए जा रहे हैं। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद धवन, एडीएम कुल्लू विनय सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त कुमुद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: