वायु सेना दिवस के 82वें स्थापना दिवस समारोह में वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने परेड की सलामी ली। इस दौरान वहां थलसेनाध्यक्ष दलवीर सिंह सुहाग व नौसेना प्रमुख एडमिरल रॉबिन धवन भी मौजूद थे। वायु सेना के ब्रांड एंबेसडर और पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी मंच पर मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वायु सेना के 82 साल के इस सफर पर बधाई दी है और इसे गर्व की बात बताई।
भारतीय वायु सेना के 82वें स्थापना दिवस पर एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया। राहा ने कहा कि आज का दिन वायु सेना की 82 साल की यात्रा का गवाह बना है। वायु सेना के जवानों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना ने दुनिया भर में अपनी सफलता की छाप छोड़ी है। इस दौरान वायु सेना के जवानों ने परेड के साथ-साथ 13 मिनट का एयर शो भी प्रस्तुत किया। इसमें आठ हजार फीट की ऊंचाई से पैराराइडर आकाश गंगा से नीचे उतरे और वायु सेना व राष्ट्रीय ध्वज को हवा में लहराया। इस मौके पर वायु सेना के बेड़े में शामिल ट्रेनी पायलट टाइगर मोथ ने भी उड़ान भरा। मिराज, मिग, सुखोई, सारंग हेलीकाप्टर, सुपर हरक्यूलिस व ग्लोब मास्टर भी अपना दम प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित हुए पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को ग्रुप कैप्टन की उपाधि से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय वायु सेना दिवस पर वायु सेना कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि देश को उन पर गर्व है और उनकी बहादुरी एवं प्रतिबद्धता आगे भी प्रेरित करती रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें