नई दिल्ली।। शायद ए.राजा इस बार अपने आलोचकों को कोई मौका नहीं देना चाहते। यही वजह है कि मिनिस्टर बनने के एक दिन बाद ही राजा ने लोगों को राहत पहुंचानेवाला एक बड़ा ऐलान किया है। ए। राजा ने शुक्रवार को ऐलान किया कि एसटीडी और लोकल कॉल की दरें सस्ती होंगी। उन्होंने कहा कि लोकल कॉल की दरें घटकर 10 पैसे प्रति मिनट हो जाएंगी और एसटीडी कॉल की नई दरें 25 पैसे प्रति मिनट होंगी।
ए।राजा डीएमके कोटे से कैबिनेट मिनिस्टर बने हैं। पिछली सरकार में दयानिधि मारन के हटने के बाद ए।राजा आईटी ऐंड कम्यूनिकेशन मिनिस्ट बने थे। इस बार भी उन्हें आईटी ऐंड कम्यूनिकेशन मिनिस्ट्री मिली है। मंत्री बनते ही उन्होंने कॉल दरें सस्ती करने के ऐलान के साथ ही अपने मजबूत इरादों का परिचय दे दिया है।
राजा डीएमके सुप्रीमो करुणानिधि की बीवी रजाती अम्माल के नजदीकी माने जाते हैं। वह तमिलनाडु के नीलगिरी सीट से जीतकर संसद में पहुंचे हैं। पिछली सरकार में उनके कामकाज पर उंगलियां उठी थीं और पिछले दिनों जब डीएमके-कांग्रेस खींचतान चल रही थी, तब यह खबर आई थी कि राजा का कामकाज संतोषजनक नहीं था, इसलिए कांग्रेस उन्हें मंत्री बनाना नहीं चाहती थी।
शुक्रवार, 29 मई 2009
दस पैसे में लोकल पच्चीस पैसे में एस टी डी : ए राजा !
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें