सूत्रों की माने तो अनीस को १२ गोलियाँ लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, दाउद को कितनी गोलियाँ लगी है इसका खुलासा नही हो पाया है मगर वो बुरी तरह से जख्मी है।
रात को दोनों ऐ टी एम् जा रहे थे जब अचानक हमला हुआ, आई एस आई की सुरक्षा घेरे के बावजूद ये हमला और अनीस की मौत से जाहिर होता है की पाकिस्तान भी डी गैंग को समाप्त करना चाहता है।
डी गैंग के बांग्लादेश से अपना काज चलाने की अटकलों के समय से ही ये कयास लगाये जा रहे थे की गैंगवार होने वाला है।
बहरहाल जो भी हो भारत के लिए ये एक अच्छी ख़बर है क्यूँकी पाकिस्तान किसी भी कीमत पर इन लोगों को भारत को सौंपने नही जा रहा है, और इनके अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित होने के बावजूद पाकिस्तान का पनाह भारत के लिए मुसीबत हो रहा था। अनीस की मौत और दाउद की घायल होने से अंदेशा लगाया जा रहा है की डी गैंग अपने खात्मे की और बढ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें