बिजली गायब, महिलाओं के विरोध की बुलंद आवाज ।
जयनगर अनुमंडल मुख्यालय में आधे दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण शहर में त्राहिमाम की स्थिति व्याप्त है। बिजली के अभाव में लोगों को पानी की आपूर्ति ठप है। विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर बुधवार को शहर की दर्जनों महिलाओं ने अवर प्रमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मीना देवी गुप्ता के नेतृत्व में आयी महिलाओं ने कार्यालय के प्रधान लिपिक के कक्ष में ताला जड़ दिया।
शहर के अधिकांश हिस्सों पर अंधेरा का साम्राज्य कायम है। पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गया है। एसडीओ ने ट्रांसफार्मर उपलब्ध होने पर ही शहर के लोगों को बिजली समस्या से निजात दिलाने की बात कही।
स्वास्थ पर एस एस बी फोर्स का कब्जा, यानी नो स्वास्थ्य सेवा।
एसएसबी जवानों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जयनगर के क्षेत्रान्तर्गत स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र देवधा उत्तरी पर विगत दस माह से अनाधिकृत रूप से कब्जा जमा रखा है। पीएचसी प्रभारी से लेकर बीडीओ तक एसएसबी जवानों से उक्त स्वास्थ्य उपकेन्द्र को खाली कराने का अनुरोध कर चुका है। जवानों का आश्वासन था की दो माह में स्वास्थ्य उपकेन्द्र को वे लोग खाली कर देंगे। दस माह बीतने के बाद भी एसएसबी जवान उक्त स्वास्थ्य उपकेन्द्र को खाली नहीं किया है। उक्त स्वास्थ्य उपकेन्द्र के सभी स्वास्थ्य कार्यक्रम समाप्त हैं।
लाचार जयनगर पीएचसी प्रभारी ने सिविल सर्जन, मधुबनी से उक्त स्वास्थ्य उपकेन्द्र को एसएसबी जवानों के कब्जा से मुक्त कराने का गुहार किया है।
बिहार विकास यानी की नो बिजली नो स्वास्थ्य........बस सरकार का विज्ञापन ही विज्ञापन।
शुक्रवार, 5 जून 2009
नीतिश के विकाश की कुछ झलकी !!
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें