जून में पता चला था कि 37 वर्षीय अभिनेत्री को अस्थिमज्जा का कैंसर है। जुलाई से उनकी कैंसर चिकित्सा चल रही है।
टोरंटो में जन्मी लीजा ने मार्शल मैकलुहान कैथोलिक सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को यह घोषणा की थी। इस स्कूल में लीजा रे अभिनीत और दीपा मेहता निर्देशित फिल्म 'वाटर' का प्रदर्शन किया गया था।
पोलैंड की मां और बंगाली पिता की बेटी रे ने कहा कि शहर के एक अस्पताल में अगले सप्ताह से स्टेम कोशिका प्रत्यारोपण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि उन्होंने इलाज के लिए अभिनय से अवकाश ले रखा है।
'मल्टीपल मायीलोमा' में शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं। आधुनिक इलाज से इस बीमारी से ग्रस्त मरीज 20 वर्ष तक जीवित रह सकते हैं।
रे हाल ही में टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में नजर आई थीं। यहां उनकी दीपा मेहता निर्देशित फिल्म 'कुकिंग विद स्टेला' का प्रदर्शन हुआ था।
फिल्म का ज्यादातर हिस्सा नई दिल्ली के कनाडाई उच्चायोग में फिल्माया गया है। यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें रे ने दिल्ली में तैनात कनाडाई राजनयिक (अभिनेता डॉन मैककेलर) की पत्नी की भूमिका निभाई हैं। फिल्म में सीमा विस्वास ने चतुर महिला रसोइया स्टेला की भूमिका की है जो अपने कनाडाई मालिकों को मूर्ख बनाने की कोशिश करती है।
(एजेंसी)
बुधवार, 18 नवंबर 2009
स्टेम कोशिका का प्रत्यारोपण कराएंगी लीजा रे !
Tags
# मनोरंजन
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मनोरंजन
Labels:
मनोरंजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें