पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के अनुसार मैसूर के शेर के नाम से मशहूर और कई बार अंग्रेजों को धूल चटा देने वाले टीपू सुल्तान रॉकेट के आविष्कारक और कुशल योजनाकार भी थे।
उन्होंने अपने शासनकाल में कई सड़को का निर्माण कराया और सिंचाई व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए। टीपू ने एक बांध की नींव भी रखी थी।
इतिहासकार जीके भगत के मुताबिक टीपू कभी भी फिरंगियों के सामने नहीं झुके। हैदराबाद के निजामों की गद्दारी के कारण ही अंग्रेज टीपू पर हावी हो पाए। टीपू ने अंग्रेजों के खिलाफ रॉकेट का इस्तेमाल लड़ाई में भी किया था।
2 टिप्पणियां:
नई जानकारी मिली !!
कम से कम भारतीय उपमहाद्वीप में तो राकेटों का प्रयोग टीपू सुलतान ने पहले किया था !
एक टिप्पणी भेजें