ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी में महात्मा गांधी पर दो दिनों का सम्मेलन !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 नवंबर 2009

ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी में महात्मा गांधी पर दो दिनों का सम्मेलन !!

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 140वीं जयंती पर उन पर आयोजित दो दिन के सम्मेलन में गांधी दर्शन के विद्वान ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को इकट्ठा हुए।


सम्मेलन के मुख्य आयोजकों में शामिल प्रो रिचर्ड सोराबजी ने कहा कि गांधी राजनीति में अपने योगदान के लिए ज्यादा जाने जाते हैं, लेकिन लोगों को उनके इस पक्ष के बारे में कम जानकारी है कि उनका ज्यादा मजबूत आग्रह अराजनीति के प्रति था।


सोराबजी ने कहा कि गांधीजी ने राजनीति को एक आंतरिक विकास से जोड़ना चाहा जो राजनीतिक नहीं, नैतिक था। उन्होंने कहा कि उनकी राजनीतिक कार्रवाइयां इस विकास पर निर्भर थीं। अगर उसका उल्लंघन होता तो उन्हें (राजनीतिक कार्रवाइयों को) वापस लिया जा सकता था। सोराबजी ने कहा कि लेकिन क्या ऐसे नैतिक और राजनीतिक लक्ष्य सुसंगत भी थे यह कैसे होता है, प्राचीन स्टोइक ने इसे दिखाने की कोशिश की, लेकिन क्या गांधी कर सके।


यह सवाल एक दार्शनिक के रूप में गांधी की रूचियों से हमें रूबरू करता है। उनकी दार्शनिक रूचियों को सबसे पहले ऑक्सफोर्ड से प्रकाशित उनकी रचनाओं के तीन खंडों में संकलन में पेश किया गया। यह संकलन 1986-87 में आया था।

2 टिप्‍पणियां:

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) ने कहा…

बहुत अच्छी लगी यह जानकारी.....

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

जानकारी के लिए आभार.