किसका जूता किसका सर, जूते फेंकने वाले पत्रकार पर जूता ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 दिसंबर 2009

किसका जूता किसका सर, जूते फेंकने वाले पत्रकार पर जूता !

जैसा करोगे वैसा भरोगे, सब यहीं मिलेगा, गीता का यहसार हकीकत को अंजाम दे गया जब अमेरिकी राष्ट्रपति परजूता फेंक चर्चित हुए पत्रकार जैदी पर भी जूते फेंके गए।

जिस जूते की वजह से यह पत्रकार पूरी दुनिया में चर्चित हुआ था, अब उसी पत्रकार पर जूता फेंका गया है, वह भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान। संयोग देखिये कि इस बार भी जूता फेंकने वाला एक इराकी मूल का पत्रकार ही था।

बुश पर जूता फेंकने के आरोप में अल बगददिया चैनल में काम करने वाले पत्रकार मुंतजिर अल जैदी को एक साल का कारावास हुआ था, लेकिन जेल में अच्छे बर्ताव के कारण उसे 15 सितम्बर 09 रिहा कर दिया गया। यह इराकी पत्रकार फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रहा था, तभी उस पर जूता फेंकने की अप्रत्याशित घटना हो गई।

पेरिस में रह रहे शख्स ने अपने आपको इराकी मूल का पत्रकार बताया है। जब प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी, तभी इराकी भाषा में इस व्यक्ति ने मुंतजिर पर तानाशाही करने का आरोप लगाते हुए कहा -'तुम्हारे लिए भी ये जूता।' हालाँकि मुंतजिर पर फेंका गया जूता उसे नहीं लगा क्योंकि वह भी जॉर्ज बुश की तरह नीचे झुक गया था।

बामेजूतफेंकनवालपत्रकामुंतजिभाईयोपकडलियझूमा-झटककीवहामौजूपत्रकारोदेखकैमरामैनोउसशूकियाघटनबार‍ फिपूर्राष्ट्रपति बुजूतफेंकनप्रकरताजदियहै



2 टिप्‍पणियां:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

जैसे को तैसा!
हिसाब बराबर हो गया!

Girish Kumar Billore ने कहा…

अभी दो इंडिया में बाकी है एक तो कटनी मध्य प्रदेश का है