नोबेल पुरस्कार विजेता दलाई लामा ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को ओस्लो में नोबेल शांति पुरस्कार मिलने पर कहा कि ओबामा को यह पुरस्कार थोड़ा जल्दी मिल गया है।
तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु ने स्काई न्यूज से कहा कि ओबामा ऊर्जावान और काफी सक्षम हैं, लेकिन उन्होंने यह स्वीकार किया कि ओबामा को नोबेल पुरस्कार मिलने को थोड़ा जल्दी कहा जा सकता है।
अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान दलाई ने कहा मेरा मानना है कि यदि आप यथार्थवादी हैं तो इसे कुछ जल्दी कहा जा सकता है, लेकिन यह कोई मायने नहीं रखता क्योंकि मैं जानता हूं कि ओबामा काफी सक्षम व्यक्ति हैं।
ओबामा को नोबेल शांति पुरस्कार देने की घोषणा अक्टूबर में हुई थी । तब ओबामा का कार्यकाल बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति, महज नौ महीने ही हुआ था।
ओबामा जब पुरस्कार ग्रहण कर रहे थे तो उस समय हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी नॉर्वे की राजधानी में चिल्ला रहे थे, अफगानिस्तान युद्ध बंद करो। ऐसा कहकर प्रदर्शनकारी ओबामा के चुनाव प्रचार नारे पर व्यंग्य कस रहे थे।
शुक्रवार, 11 दिसंबर 2009
ओबामा को नोबेल पुरस्कार थोड़ा जल्दी मिला !!
Tags
# विदेश
# विविध
Share This
About Kusum Thakur
विविध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
1 टिप्पणी:
थोड़ा जल्दी नहीं बल्कि मैं तो कहूंगा कि बहुत जल्दी मिल गया, जिसके कि वो हकदार नहीं थे !
एक टिप्पणी भेजें