![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiVdbY0R8X9Z4CPnqUiA3_pG1QSuxPzCi7ohsK7kuqsSKnmOwYLNPXqLpQrlPZTiOIQa4crs57kufDqeui2hN4x9PpZqlN5gUlux95E1JlMZ1edW7BQl2SXoD6f_vaaGGOALVAxLwstLcyy/s400/pharm+2.jpg)
इस सब के बावजूद अ
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgEuoMywQcmk9-2DTv5Iiu5zQ8dZJw-VVzGtVBxX8DWMCe_T-982cwM8hO3YzLTTVtGzLk-thLxb09_L_utkfUQTWXmykyY6T1ZU_4lxT2jhvK1ElwPOgUZi4txZY1H1WJ8dr3HP3aJx1DS/s400/swine+flu+in+india_thumb%5B3%5D.jpg)
दफ्तरों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाने लगा । डेटोल साबुन एवम सफाई करने वाले अन्य रासायनिक पदार्थों की बिक्री और खर्च बढ़ गई ।
कुछ सप्ताह सारे स्कूल, कॉलेज , सिनेमा घर इत्यादि को बन्द करने का प्रशासन ने आदेश दे दिया और बन्द भी रहे। पर कितने दिनों तक बन्द रहते फिर से खुल गई है और लगा गाड़ी फिर से पटरी पर आ गई । पर स्वाइन फ्लू का दहशत कम नहीं हुआ , डर तो अब तक बनी हुई है । कोई जरा सा छींका नहीं कि लोग उसे घूर कर देखने
लगते हैं । जरा सी सर्दी और बुखार से ही लोग घबरा जाते हैं, चाहे वह साधारण फ्लू ही क्यों न हो । सबके दीमाग में
एक ही बीमारी घूमती है , वह है स्वाइन फ्लू । कहीं यह स्वाइन फ्लू तो नहीं ? सारे स्कूल ,कॉलेज दफ्तर में स्पष्ट हिदायत है जरा सी सर्दी बुखार हो तो न आयें । ऐसा माहौल है पर क्या पूरे शहर के लिए दो ही अस्पताल काफी है जहाँ स्वाइन फ्लू की जांच होती है ? क्या "Tamiflu " हर मरीज़ को उपलब्ध हो पाता है या अब भी समय पर इसकी जाँच की सुविधा पर्याप्त है ?
मुझे एक वरिष्ट डॉक्टर से मिलने का मौका मिला था और मैं उनसे स्वाइन फ्लू के विषय में पूछ बैठी थी । उस समय उन्होंने बताया था , अभी पूरी तरह से यह बीमारी नहीं फैली है , न रोकी जा सकी है । महामारी का अंदेशा अब भी काफी है । आज वह सच साबित हो भी रहा है ठंढ में फ़िर से स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ गया है ।
3 टिप्पणियां:
हमे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करती पोस्ट अपना ध्यान आप ही रखना होगा सरकार के भरोसे कब तक बैठे रहेंगे शुभकामनायें
महामारी का अंदेशा अब भी काफी है । आज वह सच साबित हो भी रहा है ठंढ में फ़िर से स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ गया है ।"
इस बात में सत्यता है!
सच कहा ....... सर्दी में इसी कई बीमारियाँ लौट आने लगती हैं .................
एक टिप्पणी भेजें