पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार भारतीय राजनयिक माधुरी गुप्ता की न्यायिक हिरासत की अवधि शनिवार को 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई। एक स्थानीय अदालत ने यह फैसला सुनाया।
मुख्य महानगरीय दंडाधिकारी कावेरी बावेजा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करते हुए तिहाड़ जेल के अधिकारियों से 53 वर्षीया माधुरी को 11 जून को अदालत में पेश करने को कहा।
इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में सचिव पद पर आसीन रह चुकी माधुरी को 27 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली की रहने वाली माधुरी को पहले पांच दिन पुलिस हिरासत में रखा गया था और फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
मुख्य महानगरीय दंडाधिकारी कावेरी बावेजा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करते हुए तिहाड़ जेल के अधिकारियों से 53 वर्षीया माधुरी को 11 जून को अदालत में पेश करने को कहा।
इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में सचिव पद पर आसीन रह चुकी माधुरी को 27 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली की रहने वाली माधुरी को पहले पांच दिन पुलिस हिरासत में रखा गया था और फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
2 टिप्पणियां:
समझ में नहीं आता जो काम एक हफ्ते में हो सकता है उसमे साल क्यों लग जाता है ,कोई कुछ करना ही नहीं चाहता ?
हो सकता है कि इसकी अक़्ल कुछ ठिकाने आई हो
एक टिप्पणी भेजें