लम्बे समय से एक शोध और बहस चल रहा था :क्या मोबाइल फ़ोन के प्रयोग से कैंसर हो सकता है ? विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) के ताज़ा शोध में कहा गया है कि, यदि आप आधे घंटे से ज्यादा मोबाइल फ़ोन पर बातें करते हैं तो कैंसर होने का खतरा तीन गुना ज्यादा हो जाता है ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की इंटरफोन नाम की एक रिपोर्ट में आधे घंटे से ज्यादा मोबाइल फोन पर बात करने वालों को "ज्यादा " बातें करने वालों की श्रेणी में रखा गया है । सामान्य श्रेणी में वे हैं जो सप्ताह में मात्र एक कॉल करते हैं । जरूरत से ज्यादा मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों में ब्रेन कैंसर की संभावना बढ़ जाती है।
इस रिपोर्ट को तैयार करने में कई बड़ी मोबाइल कंपनियों ने वित्तीय सहायता दी है । यह रिपोर्ट १३ देशों और ५००० ब्रेन कैंसर से पीड़ित व्यक्तियों , एवं उनके दोस्तों और परिवार के लोगों से दस साल में की गयी बात चित के आधार पर की गयी है। इस शोध में ३० साल या उससे कम उम्र के कैंसर से पीड़ितों से बात नहीं कि गई ।
शोध में पय गया की सर के जिस तरफ फोन रखकर बातें करने की आदत होती है , उस तरफ ब्रेन ट्यूमर की आशंका ज्यादा होती है । विशेषज्ञों के अनुसार मोबाइल फोन से होने वाले और भी बड़े हो सकते हैं ।कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर ग्राहम ब्लैकवेळ ने के अनुसार सरकारों को मोबाइल फोन उद्योग कि हदें निर्धारित कर देनी । बच्चों में इसके दुष्प्रभावों को बताना चाहिए।
2 टिप्पणियां:
लाभप्रद जानकारी। धन्यवाद!
सुन्दर रचना।
एक टिप्पणी भेजें