गीता गोपीनाथ हार्वर्ड की प्रथम भारतीय महिला प्रोफ़ेसर !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 मई 2010

गीता गोपीनाथ हार्वर्ड की प्रथम भारतीय महिला प्रोफ़ेसर !!


भारतीय मूल की गीता गोपीनाथ को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र विभाग में पूर्ण प्रोफेसर नियुक्त किया गया है। वह संस्थान के इतिहास में इस पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम भारतीय महिला हैं।

हार्वर्ड के अर्थशास्त्र विभाग में पूर्ण प्रोफेसर के रूप में गीता का कार्यकाल एक जुलाई से शुरू होगा। यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष ड्रियू जी़ फॉस्ट ने पिछले महीने इसकी पुष्टि की थी। वह विभाग में पूर्ण प्रोफेसर बनने वाली तीसरी महिला हैं।

अंतरराष्ट्रीय समष्टि अर्थशास्त्र एवं वित्त के क्षेत्र में अब तक कार्यरत गीता ने कहा कि मैं इस नियुक्ति पर खुश हूं। यह मेरे लिए एक बड़ी मान्यता है।

गीता की यह नियुक्ति हारवर्ड बिजनेस स्कूल के 10वें डीन के रूप में नितिन नोहरिया की नियुक्ति के कुछ ही दिनों बाद हुई है।
हारवर्ड बिजनेस स्कूल की महज 200 की फैकल्टी में भारतीय मूल के करीब 25 शिक्षक हैं।

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन अभी हारवर्ड में थॉमस डब्ल्यू लेमोंट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और प्रोफेसर ऑफ इकानोमिक्स एंड फिलॉसोफी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: