भारत सरकार ने मुंबई और दिल्ली से लंदन की सभी उड़ानें रद्द कर दी है। वहीं, लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट भी बंद कर दिया गया है। आइसलैंड के एजाफ्यात्लाजोकुल ज्वालामुखी ने फिर राख उगलना शुरू कर दिया है। राख के गुबार ने रविवार को उत्तरी इग्लैंड, स्कॉटलैंड और उत्तरी ऑयरलैंड के आसमान को ढंक लिया। इसके चलते ब्रिटेन के मैनचेस्टर, लिवरपूल और प्रेस्टविक एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं।
नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में लंदन के हीथ्रो सहित अन्य एयरपोर्ट पर राख के गुबार का असर पड़ सकता है। उधर, आइसलैंड के नागरिक सुरक्षा अधिकारी आगुस्त गुन्नार गिलफैसन के मुताबिक, एजाफ्यात्लाजोकुल ज्वालामुखी से हालांकि राख का निकलना तेज नहीं हुआ है, लेकिन इसकी गतिविधियां अनिश्चित बनी हुई हैं। जर्मनी ने कहा है कि राख के गुबार से उसके एयरपोर्ट को कोई खतरा नहीं है।
सोमवार, 17 मई 2010
दिल्ली मुंबई से लन्दन की सभी उड़ाने रद्द !!
Tags
# विदेश
# विविध
Share This
About Kusum Thakur
विविध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
1 टिप्पणी:
उम्दा जानकारी से भरी पोस्ट /
एक टिप्पणी भेजें