टेनिस खिलाड़ी रुचिका यौन शोषण प्रकरण में निचली अदालत से दोषी ठहराए जा चुके हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक एसपीएस राठौर और सीबीआई की अपील पर मंगलवार को फैसला आने की संभावना है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरबीर सिंह की अदालत फैसला सुनाएगी। इस केस में 3 से 11 मई तक लगातार बहस हुई थी।
अदालत ने 20 मई को फैसला सुनाए जाने की तारीख तय की थी। लेकिन लिखित निर्णय पूरी न होने के कारण फैसले की अगली तारीख 25 मई तय की गई थी। राठौर ने निचली अदालत के सजा के फैसले को चुनौती और सीबीआई ने सजा में अधिकतम बढ़ोतरी की अपील की है। राठौर को जिन धाराओं के तहत निचली अदालत ने सजा सुनाई थी, उनमें अधिकतम दो साल की सजा का प्रावधान है। 21 दिसंबर 2009 को राठौर को 6 माह कैद और एक हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई थी। इस पर देशव्यापी प्रतिक्रिया हुई थी।
मंगलवार, 25 मई 2010
Tags
# विविध
Share This
About Kusum Thakur
विविध
Labels:
विविध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें