भारतीय क्रिकेटरों को कारण बताओ नोटिस !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 मई 2010

भारतीय क्रिकेटरों को कारण बताओ नोटिस !!


ट्वेंटी20 विश्व कप के सुपर आठ के सभी मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज में एक पब में हुए झगड़े में कथित तौर पर संलिप्त भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी करेगा।

बी सी सी आई के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने सोमवार को इसकी जानदारी देते हुए कहा था कि बोर्ड अध्यक्ष शशांक मनोहर ने सचिव एन. श्रीनिवासन को निर्देश दिया है कि वह संबंधित खिलाड़ियों को मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी कर दें।

शेट्टी ने कहा कि बी सी सी आई अध्यक्ष ने सचिव से मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए कहा है। यह निर्णय तब लिया गया, जब बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने टूर प्रबंधक रणजीब बिस्वाल द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट का अध्ययन किया।

शेट्टी ने कहा कि बिस्वाल ने अध्यक्ष व सचिव से मुलाकात की और इस दौरे के बारे में चर्चा की तथा उन्हें रिपोर्ट सौंप दी।
शेट्टी ने कहा कि बिस्वाल ने दोनों अधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी दी। बोर्ड ने अपने स्तर पर भी घटना की जांच की। प्राप्त सभी जानकारियों का अध्ययन करने के बाद अध्यक्ष ने संबंधित खिलाड़ियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया।

सुपर आठ मुकाबले का अपना अंतिम मैच हारने के बाद टीम इंडिया के छह खिलाड़ी एक पब में गए थे जहां उनका कथित तौर पर क्रिकेट प्रेमियों से झगड़ा हो गया था। संबंधित खिलाड़ियों ने हालांकि पब में जाने की बात तो स्वीकारी है लेकिन उन्होंने किसी प्रकार के झगड़े से इंकार किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: