मुख्य मंत्री पद से इस्तीफा देने की तिथि तय नहीं : शिबू सोरेन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 मई 2010

मुख्य मंत्री पद से इस्तीफा देने की तिथि तय नहीं : शिबू सोरेन


शिबू सोरेन के बयान से कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने कि तिथि तय नहीं है झारखण्ड राजनीति में अस्थिरता कि स्थिति पैदा कर दी है । झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ बारी-बारी से सरकार बनाए जाने का समझौता होने के तीन दिन बाद भी भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व इसकी पुष्टि करने को तैयार नहीं है।

एक ओर अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने वर्तमान मुख्यमंत्री और झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन के साथ 18 मई को रांची में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दोनों दलों के बीच सरकार बनाने का समझौता होने का ऐलान कर दिया तो दूसरी ओर यहां भाजपा मुख्यालय 11, अशोक रोड से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की जा रही है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली द्वारा बुधवार को इस बारे में टिप्पणी करने से इंकार करने के बाद गुरुवार को पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने भी इस बारे में कुछ कहने से इंकार कर दिया। दोनों नेताओं ने इस बारे में बार बार किए गए सवालों पर इतना ही कहा कि जब भी कोई निर्णय होगा, आप लोगों को बता दिया जाएगा। इन सवालों पर भी दोनों नेता चुप्पी साधे रहे कि रांची में मुंडा की घोषणा के क्या मायने हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: