आज (मंगलवार) सुबह गुवाहाटी जा रही राजधानी एक्सप्रेस के 14 डिब्बे खरीक और नौगछिया रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतर गए। हादसे में यात्रियों को मामूली चोट आई है।mपूर्वी मध्य रेलवे के प्रवक्ता दिलीप कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे राजधानी एक्सप्रेस के 14 डिब्बे अंबा गांव के पास पटरी से उतर गए। ट्रेन नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही थी।
हादसे का वास्तविक कारण अभी मालूम नहीं है लेकिन ऐसा लगता है कि पटरियों पर धमाके की आवाज सुनकर चालक ने आपात ब्रेक लगाए जिससे यह हादसा हुआ।
घटना स्थल पर राहत ट्रेन भेज दी गई है। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को नौगछिया रेलवे स्टेशन से उनके गंतव्य की ओर भेजने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए रेलवे ने दिल्ली में हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए हैं। नई दिल्ली रेलवे हेल्पलाइन नंबर क्रमश: 011-23341074, 011-23341072 और पुरानी दिल्ली रेलवे हेल्पलाइन नंबर 011-23967332 तथा 011-23962389 हैं।
हादसे का वास्तविक कारण अभी मालूम नहीं है लेकिन ऐसा लगता है कि पटरियों पर धमाके की आवाज सुनकर चालक ने आपात ब्रेक लगाए जिससे यह हादसा हुआ।
घटना स्थल पर राहत ट्रेन भेज दी गई है। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को नौगछिया रेलवे स्टेशन से उनके गंतव्य की ओर भेजने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए रेलवे ने दिल्ली में हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए हैं। नई दिल्ली रेलवे हेल्पलाइन नंबर क्रमश: 011-23341074, 011-23341072 और पुरानी दिल्ली रेलवे हेल्पलाइन नंबर 011-23967332 तथा 011-23962389 हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें