गुलजार मुंह पर खरी बात बोलने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान गुलजार चेतन भगत पर बिफर पड़े। इस इवेंट में गुलजार और चेतन एक मंच पर आजू-बाजू में बैठे थे। चेतन इसमें संयोजक की भूमिका में थे। इसी प्रक्रिया में वह एक गंभीर चूक कर बैठे।
इस ऑस्कर विजेता गीतकार के बारे में बोलते हुए चेतन ने कहा, ‘मुझे गुलजार-साब द्वारा लिखा ‘कजरारे’ गीत बहुत पसंद है। यह वाकई शायरी का बेहतरीन नमूना है।’ चेतन ने यह बात जिस अंदाज में कही थी, वह गुलजार को पसंद नहीं आया और उन्होंने एक व्यक्ति से माइक्रोफोन लेकर कहा, ‘चेतन, मुझे खुशी है कि आपके जैसा लेखक इस गीत को पसंद करता है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपको शायरी की समझ है, जिसके बारे में आप यहां बात कर रहे हैं। यदि आप नहीं मानते तो मैं गीत की दो पंक्तियां पढ़ूंगा और उनका आशय मुझे समझा दीजिए।’
इसके बाद गुलजार ने चेतन की ओर देखते हुए उनसे ‘तेरी बातों में किमाम की खुशबू है। तेरा आना भी गर्मियों की लू है’ का मतलब समझाने के लिए कहा। चेतन यह सुनकर हक्के-बक्के रह गए और उनसे कुछ बोलते नहीं बना। यह देख गुलजार ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि वह उसी के बारे में टिप्पणी करें, जिसके बारे में जानते हैं।
इस ऑस्कर विजेता गीतकार के बारे में बोलते हुए चेतन ने कहा, ‘मुझे गुलजार-साब द्वारा लिखा ‘कजरारे’ गीत बहुत पसंद है। यह वाकई शायरी का बेहतरीन नमूना है।’ चेतन ने यह बात जिस अंदाज में कही थी, वह गुलजार को पसंद नहीं आया और उन्होंने एक व्यक्ति से माइक्रोफोन लेकर कहा, ‘चेतन, मुझे खुशी है कि आपके जैसा लेखक इस गीत को पसंद करता है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपको शायरी की समझ है, जिसके बारे में आप यहां बात कर रहे हैं। यदि आप नहीं मानते तो मैं गीत की दो पंक्तियां पढ़ूंगा और उनका आशय मुझे समझा दीजिए।’
इसके बाद गुलजार ने चेतन की ओर देखते हुए उनसे ‘तेरी बातों में किमाम की खुशबू है। तेरा आना भी गर्मियों की लू है’ का मतलब समझाने के लिए कहा। चेतन यह सुनकर हक्के-बक्के रह गए और उनसे कुछ बोलते नहीं बना। यह देख गुलजार ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि वह उसी के बारे में टिप्पणी करें, जिसके बारे में जानते हैं।
1 टिप्पणी:
कल पढ़ा था ये समाचार एक ब्लॉग पर.. बड़बोले चेतन को अहसास तो हुआ होगा कि वो कहाँ है अभी..
एक टिप्पणी भेजें