भगवान केदारनाथ के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से पहुचें श्रद्धालुओं को उस समय खुशखबरी मिली जब भगवान के कपाट खुल गए। केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद बड़ी तादात में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां पर लाखों भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं।
यहां पर तेज बारिश भी हो रही है लेकिन दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। उत्तराखंड़ के मुख्यमंत्री रमेश पोखरिया ने सबसे पहले भगवान के दर्शन किए। केदारनाथ में शिवलिंगम के दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा कि हम देश के कोने-कोने से यहां पर पहुंचे श्रद्धालुओं का स्वागत करते हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हर साल की अपेक्षा इस बार ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हैं। सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं साथ ही जगह-जगह यात्रियों की मदद के लिए पोस्ट भी बनाए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें