कांग्रेस ने शुक्रवार को केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय माकन द्वारा जनगणना में जाति को शामिल किए जाने का विरोध करने के बारे में युवा सांसदों को पत्र लिखे जाने को नापसंद करते हुए कहा कि उन्हें इससे बचना चाहिए था।
कांग्रेस प्रवक्ता जर्नादन द्विवेदी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सरकार में जिम्मेदारी के पद पर बैठे किसी व्यक्ति को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। उन्हें पत्र लिखने से बचना चाहिए था।
द्विवेदी ने साथ ही कहा कि उन्होंने माकन से बात की थी और माकन ने भी ऐसा ही महसूस किया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पत्र में माकन की राय उनके व्यक्तिगत विचार हैं।
गौरतलब है कि गृह राज्य मंत्री अजय माकन ने गुरुवार को युवा सांसदों को पत्र लिखकर उनसे यह अनुरोध किया कि वे इस प्रतिगामी कदम का विरोध करें। माकन ने जनगणना में जाति को शामिल करने के प्रयासों को दीर्घकालिक राजनीतिक लाभ के लिए विभाजनकारी एजेंडे का एक हिस्सा करार दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें