नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में कई घायल !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 मई 2010

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में कई घायल !!


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर हुई भगदड़ में कम से कम 15 लोग घायल हो गए। दमकल अधिकारियों ने कहा कि यह घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 12 और 13 पर अपराहन दो बजकर 50 मिनट पर हुई।

एक महिला और एक बच्ची की इस हादसे में मौत हो गई है। हादसे के कारण अधिकांश यात्रियों के सामान खो गए। यात्रियों के अनुसार, उनके कई अपने तो ट्रेन में चढ़ने में सफल रहे लेकिन वे प्लेटफॉर्म पर ही रह गए। कई यात्रियों के टिकट खो गए जिससे ट्रेन में चढ़ने में असफल रहने वाले यात्रियों के लिए अब घर जाना भी मुश्किल हो गया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, करीब 14 से 15 लोग इसमें घायल हुए हैं। यह घटना यात्रियों की भीड़भाड़ के चलते हुई। भगदड़ से 40 लोगों के घायल होने की खबर है जिनमें से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है। भगदड़ के शिकार अधिकांश लोग सम्पर्क क्रांति में सवार होने के लिए आए थे।

3 टिप्‍पणियां:

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

बहुत दुखद है. कभी इस स्टेशन पर जाना पड़े तो इन्सान दहशत में आ जाता है. हर जनरल बोगी की अनारक्षित 72 सीटों के लिए कम से कम तीन से पांच सौ लोग इंतज़ार कर रहे होते हैं व इन्हें छोड़ने के लिए जो लोग आते हैं वो अलग. इस बीव GRP के लोग व कुलीनुमा लोकल गुंडे अलग से रहते हैं जो यार्ड से ही सीटें घेर कर बैठे रहते हैं व बाद में पैसे लेकर लोगों को वहां बैठने देते हैं.

यहां कोई कानून व्यवस्था नहीं होती ऐसे में यहां इस तरह की भगदड़ कोई बड़ी बात नहीं है. यह भगदड़ तो यहां हर रोज़ ही होती है, बस छुट्टियों के चलते भीड़ कुछ ज़्यादा हो गई तो कुछ लोग आज जान से चले गए.

बस दो-एक दिन कुछ जवान लगा दिये जाएंगे उसके बाद फिर वही शुरू होगा. इन बोगियों में वे ग़रीब लोग चलते हैं जिनकी पहचान भी मुश्किल है, ये कौन AC पैसेंजर हैं कि इनके लिए कोई पक्का इंतज़ाम किया जाए. ये यात्री सिर्फ़ रेलमंत्री के बजट भाषण के बाद वोट मांगने के काम आते हैं.

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत अफसोसजनक!