अब अमर नाथ के रस्ते में भी मोबाइल सिग्नल !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 मई 2010

अब अमर नाथ के रस्ते में भी मोबाइल सिग्नल !!



संचार एवं सूचना प्रौघोगिकी राज्यमत्री सचिन पायलट की पहल पर बीएसएनएल पहलगाम तथा बालटाल से अमरनाथ गुफा तक जाने वाले दोनों रास्तों पर नौ दूरसंचार टावर लगा रहा है जिनसे यात्रियों को नियमित रूप से मोबाइल सिग्नल मिलते रहेंगे। कश्मीर घाटी में 13500 फुट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा के दर्शन करने हर वर्ष करीब चार लाख लोग जाते है ।

श्री पायलट ने आज यहां एक वक्तव्य में कहा कि ये टावर 30 जून तक काम करने लगेंगे। उन्होंने कहा कि इससे श्रद्धालुओं को अपने परिजनों से नियमित रूप से संपर्क बनाये रखने में मदद मिलेगी। इसके अलावा स्थानीय निवासियों, प्रशासन कर्मियों तथा सुरझा बलों के जवानों को भी इसका फायदा मिलेगा और वे आपस में तथा यात्रियों के साथ भी संपर्क कर सकेंगे।बीएसएनएल स्थानीय लोगों के सहयोग तथा स्थानीय प्रशासन एवं सुरक्षा बलों के समन्वय से ये टावर लगा रहा है। इनमें से चार टावर सडक मार्ग पर तथा शेष पांच पैदल मार्ग पर लगाये जा रहे हैं। इन मार्गो पर अब तक किसी भी मोबाइल आपरेटर ने यह सुविधा उपलब्ध नहीं करायी थी ।

कोई टिप्पणी नहीं: