संचार एवं सूचना प्रौघोगिकी राज्यमत्री सचिन पायलट की पहल पर बीएसएनएल पहलगाम तथा बालटाल से अमरनाथ गुफा तक जाने वाले दोनों रास्तों पर नौ दूरसंचार टावर लगा रहा है जिनसे यात्रियों को नियमित रूप से मोबाइल सिग्नल मिलते रहेंगे। कश्मीर घाटी में 13500 फुट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा के दर्शन करने हर वर्ष करीब चार लाख लोग जाते है ।
श्री पायलट ने आज यहां एक वक्तव्य में कहा कि ये टावर 30 जून तक काम करने लगेंगे। उन्होंने कहा कि इससे श्रद्धालुओं को अपने परिजनों से नियमित रूप से संपर्क बनाये रखने में मदद मिलेगी। इसके अलावा स्थानीय निवासियों, प्रशासन कर्मियों तथा सुरझा बलों के जवानों को भी इसका फायदा मिलेगा और वे आपस में तथा यात्रियों के साथ भी संपर्क कर सकेंगे।बीएसएनएल स्थानीय लोगों के सहयोग तथा स्थानीय प्रशासन एवं सुरक्षा बलों के समन्वय से ये टावर लगा रहा है। इनमें से चार टावर सडक मार्ग पर तथा शेष पांच पैदल मार्ग पर लगाये जा रहे हैं। इन मार्गो पर अब तक किसी भी मोबाइल आपरेटर ने यह सुविधा उपलब्ध नहीं करायी थी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें