भारतीय क्रिकेट टीम के प्रायोजक अनिल अम्बानी !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 मई 2010

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रायोजक अनिल अम्बानी !!

अब अनिल अंबानी हो सकते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के प्रायोजक । वे आईपीएल की कोई टीम तो नहीं खरीद सके लेकिन अब वे भारतीय टीम के प्रायोजक बनने की इच्छा रखते हैं। यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो भारतीय टीम के सितारों की जर्सी पर सहारा की जगह अनिल अंबानी समूह का लोगो देखने को मिलेगा।

अभी भारतीय टीम का प्रायोजक सहारा है जो अपना पूरा ध्यान आईपीएल की अपनी टीम पूना वारियर्स पर लगाना चाहता है। सहारा का बीसीसीआई से अनुबंध अगले माह खत्म हो रहा है अत: कयास लगाया जा रहा है कि अनिल अंबानी स्पांसरशिप की दौड़ में बाजी मार ले जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (एडीएजी) ने सोमवार को निविदा फॉर्म के लिए पांच लाख रुपए का भुगतान किया। यह राशि वापस योग्य नहीं है।

मोदी को आईपीएल कमिश्नर पद से निलंबित करने के बाद वडोदरा के चिरायु अमीन को कार्यवाहक कमिश्नर बनाया गया जिनसे अनिल अंबानी के मधुर संबंध हैं। अमीन ने यह कह कर अनिल अंबानी ग्रुप को हरी झंडी दे दी कि इस कंपनी का कोई खराब रिकॉर्ड नहीं है। निविदा का आधार मूल्य क्या रहेगा अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन यह समझा जा रहा है कि वर्तमान में सहारा द्वारा किए जा रहे भुगतान से ज्यादा होगा।

सहारा वर्तमान में प्रति टेस्ट 2 करोड़ रु., प्रति वनडे 1.9 करोड़ रुपए तथा प्रति ट्वेंटी 20 मैच 1.5 करोड़ रु. का भुगतान करता है। वैसे बीसीसीआई दूसरी बार निविदा की कोशिश कर रहा है। इससे पहले दिसंबर 2009 में भी प्रयास किए गए थे लेकिन तब किसी प्रायोजक ने रूचि नहीं ली थी क्योंकि बीसीसीआई ने उस समय प्रति टेस्ट 3 करोड़ रुपए का आधार मूल्य निर्धारित किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: