देश में बढ़ रहे आतंकी खतरे के मद्देनजर बुधवार को एयरपोर्टों की सुरक्षा को और मजबूत करने पर बैठक हुई। आतंकवादी विमान अपहरण या अन्य कोई घटना को अंजाम न दें पाए इसके लिए सुरक्षा को और मजबूत करने का निर्णय लिया गया।
एयरपोर्ट आने-जाने वालों व आसपास की गतिविधियों को कैद करने के लिए चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। ताकि संदिग्ध व्यक्ति को दबोचा जा सके। रनवे के आसपास भी सीसीटीवी लगाए जाएंगे ताकि किसी खतरे को टाला जा सके। हालांकि अभी सीसीटीवी लगे हैं, मगर उकी संख्या पर्याप्त नहीं है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि रनवे की दीवारों को और ऊंची की जाए। ताकि कोई भी अंदर न आ पाए। न ही कोई चीज फेंक कर किसी घटना को अंजाम दे सके। अभी दीवार काफी ऊंची नहीं है, जिससे खतरे की आशंका रहती है।
एयरपोर्ट की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए सीमा और जेल की तरह लगभग हर एक किलोमीटर पर एक वॉच टावर बनाया जाएगा। वॉच टावर पर बैठे सुरक्षाकर्मी दूरबीन से अपने क्षेत्र के आसपास पर नजर रखेंगे। हर एयरपोर्ट पर विमानों की अवाजाही के हिसाब से बम निरोधक दस्ता होगा और स्नीफर कुत्तों की भी टीम होगी। ये भी यात्रियों के सामान की जांच करेंगे, साथ ही सुरक्षाकर्मियों की संख्या अब और बढ़ाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें