अमेरिकी अधिकारियों ने उडा़न के जरिए हथियार ले जाने की कोशिश कर रहे प्यूटरे रिको के एक व्यक्ति को लुई मुनज मेरिन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया । वह जेटब्लू एयरवेज की उडा़न से बोस्टन जा रहा था। उसके सामान की तलाशी के दौरान सुरक्षाकर्मियों को एक स्टेन गन, चार चाकू, मिर्च पाउडर और एक स्विच ब्लेड मिला। अमेरिकी एटार्नी रोसा एमीलिया रोड्रिगेज व्लेज ने एक बयान में कहा। हम इस मामले की तहकीकात तब तक जारी रखेंगे जब तक कि हमें यह मालूम न हो जाए कि विमान में ऐसे खतरनाक हथियार ले जाने के पीछे आरोपी का मकसद क्या था। अगर पोल दोषी पाया गया तो उसे दस वर्ष जेल में गुजारने पडेंगे। अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के हलफनामे के मुताबिक पोल के सामान से साथ ही दो लाइटर, एक इलेक्ट्रानिक यंत्र, कैंची, माचिस, उडा़न सिम्युलेटर प्रोगाम और न्यूयार्क शहर के बारे में जानकारी भी बरामद की गई। ए सामग्री दूसरी जांच से गुजरने के समय पोल के सामान से बराबद की गई। क्रिसमस के दिन नाइजीरिया के एक व्यक्ति ने एक अमेरिकी विमान को अंतवस्त्र के अंदर छिपाए बम से उडा़ने की कोशिश की थी। इस घटना के बाद से अमेरिकी हवाई अड्डों पर सुरक्षा बेहद कडी़ कर दी गई है। अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमलों में भी आतंकवादियों ने विमानों का अपहरण करने के लिए चाकुओं और बाक्स कटर का इस्तेमाल किया था। आतंकवादियों ने कुल चार विमानों को अगुवा किया था जिनमें से तीन को न्यूयार्क के वर्ल्ड टावर सेंटर और वाशिंगटन के पेंटागन पर टकराया गया था। | |
शुक्रवार, 21 मई 2010
हवाई उड़ान के जरिये हथियार ले जाने की कोशिश !!
Tags
# विदेश
Share This
About Kusum Thakur
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
1 टिप्पणी:
अच्छी और उम्दा जानकारी आधारित प्रस्तुती ,इस अच्छे काम के लिए FBI निश्चय ही धन्यवाद का पात्र है / कुसुम जी आज हमें आपसे सहयोग की अपेक्षा है और हम चाहते हैं की इंसानियत की मुहीम में आप भी अपना योगदान दें / पढ़ें इस पोस्ट को और हर संभव अपनी तरफ से प्रयास करें ------ http://honestyprojectrealdemocracy.blogspot.com/2010/05/blog-post_20.html
एक टिप्पणी भेजें