आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर के काफिले पर रविवार को यहां एक अज्ञात बंदूकधारी ने हमला कर दिया। इस घटना में रविशंकर का एक शिष्य घायल हुआ है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, श्रीश्री रविशंकर पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से जारी बयान के अनुसार, श्रीश्री रविशंकर शाम को करीब 6:30 बजे जैसे ही एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कनकपुरा स्थित अपने आश्रम से निकले कि बंदूकधारी ने उनके काफिले पर गोलियां चला दी। एक गोली रविशंकर के शिष्य की जांघ में लगी। पुलिस व फोरेंसिक टीम इस मामले की जांच कर रही है। शिष्य को देर रात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई ।
आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से जारी बयान के अनुसार, श्रीश्री रविशंकर शाम को करीब 6:30 बजे जैसे ही एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कनकपुरा स्थित अपने आश्रम से निकले कि बंदूकधारी ने उनके काफिले पर गोलियां चला दी। एक गोली रविशंकर के शिष्य की जांघ में लगी। पुलिस व फोरेंसिक टीम इस मामले की जांच कर रही है। शिष्य को देर रात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई ।
आर्ट ऑफ लीविंग इंटरनेशल द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार आज शाम 6 बजे सत्संग के बाद श्री श्री रविशंकर की कार पर एक अज्ञात हमलावर ने गोली चलाई है। पुलिस ने पूरे मामलें की जांच शुरू कर दी है और बताया जा रहा है की श्री श्री रविशंकर पूरी तरह से सुरक्षित है और घबराने की जरूरत नहीं है।
बैंगलुरू से 35 से 40 किलोमीटर दूर स्थित आश्रम में आखिर अज्ञात हमलावर हथियार ले जाने में कैसे सफल हुआ? अज्ञात हमलावर को पकड़ लिया गया है और उससे बैंगलुरू पुलिस पूछताछ शुरु कर दिया है।
इस बात को लेकर भी खोजबीन जारी है कि आखिर हमलावर ने हमला क्यों किया है? वह कौन है? कहां से आया है? हमलें का मकसद क्या था? स्थानीय बैंगलुरू पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे मामलें की छानबीन में जुट गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें