धोनी की कप्तानी पर सवाल , छिन सकती है कप्तानी !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 मई 2010

धोनी की कप्तानी पर सवाल , छिन सकती है कप्तानी !!


टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन की गाज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर गिर सकती है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही धोनी से भारतीय वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छिन सकती है। कयास ये लगाए जा रहे हैं कि धोनी से नाराज बीसीसीआई टी-20 और वनडे में कप्तानी की जिम्मेदारी वीरेंद्र सहवाग को सौंप सकती है।

2004 में भारतीय टीम में शामिल होने वाले महेंद्र सिंह धोनी पिछले 6 साल से भारतीय क्रिकेट टीम में अपना अहम स्थान बनाए हुए हैं। कैप्टन कूल के खिताब से नवाजे गए धोनी ने 2007 में भारत को टी-20 विश्वकप का खिताब भी दिलाया था। धोनी के करियर का यह पहला मौका है जब उनपर इतने तीखे सवाल उठाए जा रहे हैं।

पिछले दो टी-20 विश्वकपों में भारतीय टीम एक भी सुपर आठ मुकाबला नहीं जीत पाई है। ऐसे में धोनी की कप्तानी पर सवाल उठाए जाने लाजमी है। क्रिकेट विशेषज्ञ भी भारतीय टीम की हार की मुख्य वजह धोनी के गलत फैसलों को ही मान रहे हैं। पहले चैपियंस ट्राफी में हार और अब टी-20 वर्ल्ड कप में बेहद खऱाब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई के पास धोनी को कप्तानी से हटाने की ठोस वजह भी है।

टी- 20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया की हार का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। भारतीय टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने कहा है कि हार का प्रमुख कारण टीम में गलत खिलाड़ियों का चयन था। उन्होंने कहा कि चयन में पारदर्शिता नहीं बरती जाती है। टीम में पूरी तरह फिट खिलाड़ियों का चयन नहीं किया जाता है। वर्तमान टी-20 वर्ल्ड कप में आठ खिलाड़ी ऐसे थे, जिनका वजन अधिक था। जबकि तीन खिलाड़ी ऐसे थे जो टी-20 सहित किसी भी फॉरमेट के लिए फिट नहीं थे।

टी- 20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक तरीके बाहर होने के कारण प्रशंसकों के निशाने पर आई भारतीय टीम के समर्थन में अब खुद क्रिकेट के भगवान उतर आए हैं। चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में पहुंचे सचिन तेंदुलकर ने मीडिया से बातचीत में धोनी और उनकी टीम का बचाव करते हुए कहा कि टीम ने पूरी कोशिश की।

सचिन ने कहा, " ऐसा कभी-कभी होता है कि कोशिशों के बावजूद हम बावजूद जीत नहीं पाते हैं। मुझे विश्वास है कि टीम जल्दी ही अच्छा प्रदर्शन करेगी। अभी खिलाड़ी हताश हैं। उन्हें हमारे समर्थन की जरूरत है। टी-20 में खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की थी लेकिन इस फॉर्मेट में आपको हमेशा कामयाबी मिले, जरूरी नहीं है। हां, खिलाड़ियों पर अत्याधिक अपेक्षाओं का बोझ लादना भी गलत है।"
बेशक आईपीएल का ग्लैमर हमारे क्रिकेटरों के लिए नुकसानयादक साबित हुआ और हम टी-20 वर्ल्डकप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। आईपीएल में लेट नाइट पार्टीज में खिलाड़ियों की मौजूदगी से परफारमेंस पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा है क्योंकि ऐसी पार्टियों में क्रिकेटरों की मौजूदगी अनिवार्य नहीं होती है। खिलाड़ी चाहे तो पार्टी अटेंड नहीं करे लेकिन देर रात तक होने वाली इन पार्टियों में शामिल होने से आपके खेल पर प्रभाव तो विपरीत पड़ेगा ही। यह बात पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अमय खुरासिया ने कही।

चंडीगढ़ में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ने कहा ‘यदि खिलाड़ी प्रोफेशनल है तो उसे यह भी पता होता है कि यदि वह नाइट पार्टी में जा रहा है तो सुबह उसे अच्छा प्रदर्शन करना है। यह बहाना नहीं चल सकता है कि नाइट पार्टियों की वजह से खेल पर असर पड़ा। यह तो खिलाड़ी को तय करना है कि नाइट पार्टी में जाना चाहिए या नहीं।’

टीम इंडिया की हार से दुखी एक प्रशंसक ने सेंट लूसिया में भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा के साथ हाथापाई करते हुए उनकी टी शर्ट फाड़ दी। हालांकि बाद में युवराज सिंह ने ट्विटर पर सफाई दी कि नेहरा के साथ किसी भी प्रकार की मारपीट नहीं हुई थी।

टीम इंडिया पांच मैच में 2 मैच जीती और सुपर आठ के तीन मैच लगातार हारी। सुरेश रैना के अलावा एक भी खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पाया है। टीम इंडिया कागज पर शेर जैसी दिखती जरूर थी लेकिन कैरिबियाई पिचों पर इस मजबूत बल्लेबाजी क्रम की हवा निकल गई।

कोई टिप्पणी नहीं: