हेडली से पूछताछ करने के लिए भारतीय दल मंगलवार को अमेरिका पहुंचा। 26/11 मुंबई हमलों में डेविड कोलमन हेडली पर लश्कर ए तैयबा की मदद करने का आरोप है। अक्टूबर में गिरफ्तारी के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत को हेडली से पूछताछ करने दिया जाएगा।
भारतीय दल में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी एनआईए के तीन सदस्य और एक लॉ ऑफिसर शामिल हैं। पूछताछ के दौरान भारतीय दल के अलावा हेडली का वकील और एफबीआई के कुछ अफसर भी मौजूद रहेंगे। हेडली से पूछताछ शिकागो में मेट्रोपोलिटन करेक्शनल सेंटर के लॉकअप में होगी।
हेडली से पूछताछ के दौरान सवाल पूरी तरह से मुंबई हमलों पर आधारित होंगे। उससे पूछा जा सकता है कि वह हमले से पहले भारत में कहां कहां आया था, और किन किन लोगों से मिला था। मार्च 2009 में हेडली भारत आया था और भारतीय दल ने इसे लेकर खास सवाल तैयार किए हैं।
सरकार के अनुसार उन्होंने भारतीय दल के लिए एक बैकअप स्टाफ भी तैयार रखा है जो जरूरत पड़ने पर दल को हेडली से पूछताछ में मदद कर सकता है। हेडली से होने वाली पूछताछ को स्पेशल लॉ ऑफिसर द्वारा रिकॉर्ड किया जाएगा। जिसके बाद एनआईए हेडली के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर सकती है। फिलहाल ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि भारतीय टीम को कितने दिनों तक और कितने घंटो तक हेडली से पूछताछ करने दिया जाएगा।
मंगलवार, 1 जून 2010

भारतीय दल हेडली से पूछ ताछ के लिए अमेरिका पहुँचा !!
Tags
# देश
Share This
Newer Article
दोहे और उक्तियाँ !!
Older Article
महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए हज़ारों नए पद सृजित !!
आलेख : वक्फ (संशोधन) विधेयक किस तरह चिंताओं और मुद्दों का समाधान करता है
आर्यावर्त डेस्कMar 27, 2025सिकन्दर महान की आखिरी तीन इच्छाएं
आर्यावर्त डेस्कMar 27, 2025मुंबई : क्वालिटी वॉल्स ने भारत में अपना नया ब्रांड ट्विस्टर लॉन्च किया
आर्यावर्त डेस्कMar 27, 2025
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें