हेडली से पूछताछ करने के लिए भारतीय दल मंगलवार को अमेरिका पहुंचा। 26/11 मुंबई हमलों में डेविड कोलमन हेडली पर लश्कर ए तैयबा की मदद करने का आरोप है। अक्टूबर में गिरफ्तारी के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत को हेडली से पूछताछ करने दिया जाएगा।
भारतीय दल में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी एनआईए के तीन सदस्य और एक लॉ ऑफिसर शामिल हैं। पूछताछ के दौरान भारतीय दल के अलावा हेडली का वकील और एफबीआई के कुछ अफसर भी मौजूद रहेंगे। हेडली से पूछताछ शिकागो में मेट्रोपोलिटन करेक्शनल सेंटर के लॉकअप में होगी।
हेडली से पूछताछ के दौरान सवाल पूरी तरह से मुंबई हमलों पर आधारित होंगे। उससे पूछा जा सकता है कि वह हमले से पहले भारत में कहां कहां आया था, और किन किन लोगों से मिला था। मार्च 2009 में हेडली भारत आया था और भारतीय दल ने इसे लेकर खास सवाल तैयार किए हैं।
सरकार के अनुसार उन्होंने भारतीय दल के लिए एक बैकअप स्टाफ भी तैयार रखा है जो जरूरत पड़ने पर दल को हेडली से पूछताछ में मदद कर सकता है। हेडली से होने वाली पूछताछ को स्पेशल लॉ ऑफिसर द्वारा रिकॉर्ड किया जाएगा। जिसके बाद एनआईए हेडली के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर सकती है। फिलहाल ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि भारतीय टीम को कितने दिनों तक और कितने घंटो तक हेडली से पूछताछ करने दिया जाएगा।
मंगलवार, 1 जून 2010
भारतीय दल हेडली से पूछ ताछ के लिए अमेरिका पहुँचा !!
Tags
# देश
Share This
About Kusum Thakur
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें