महिलाओं का राजनीति में आना देश के लिए भी अच्छा :- राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 7 अक्टूबर 2010

महिलाओं का राजनीति में आना देश के लिए भी अच्छा :- राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि महिलाएं ज्यादा ध्यान रखने वाली होती हैं जबकि पुरुष आत्मकेंद्रित। इसलिए महिलाओं का राजनीति में आना देश के लिए भी अच्छा है। 
रवींद्र भवन में युवतियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय देश के कॉरपोरेट जगत में जितने मैनेजर काम कर रहे हैं उनमें महिलाएं सिर्फ ढाई प्रतिशत है। 

इसका मुख्य वजह निरक्षता है। गांधी ने सवाल किया कि सबसे अधिक रुपया किसके पास होता है। इस पर युवतियों ने कहा राजनेता और उद्योगपतियों के पास। गांधी बोले कि सबसे ज्यादा रुपया सरकार के पास होता है इसलिए युवतियों को राजनीति में आकर सरकार में भागीदारी करना चाहिए। 

श्री गांधी ने एनएसयूआई के पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि यह प्रयास किया जाना चाहिए कि अगले साल होने वाले चुनाव में एनएसयूआई ताकतवर संगठन बनकर उभरे।

कोई टिप्पणी नहीं: