11 बजे तक करीब 18% वोट पड़े . - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 नवंबर 2010

11 बजे तक करीब 18% वोट पड़े .

बिहार विधानसभा चुनाव के छठे एवं अंतिम चरण के 26 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को दिन के 11 बजे तक करीब 18 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। नक्सलियों के बहिष्कार की घोषणा के बीच सुबह सात बजे से जारी मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। 


मतदान के इस छठे चरण में जिन 26 सीटों पर मतदान हो रहे हैं वे राज्य के पांच जिलों बक्सर, कैमूर, गया, औरंगाबाद और रोहतास जिलों के हैं। इस चरण में सबसे अधिक 31 प्रत्याशी सासाराम विधानसभा क्षेत्र में हैं तो सबसे कम 10-10 प्रत्याशी मोहनिया, चेनारी, कुटुम्बा और इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से भाग्य आजमा रहे हैं। राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक दिन के 11 बजे तक 18 प्रतिशत मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा औरंगाबाद जिले में अब तक जहां 21$ 2 प्रतिशत जबकि गया में 18$ 6 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस बीच गया जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के देवचंडी इलाके के मतदान केन्द्र संख्या 69 पर पुलिस ने एक बम बरामद किया है जबकि इसी जिले के डोभी थाना क्षेत्र में एक सूखी नदी में बारूदी सुरंग विस्फोट होने से दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गये हैं। इधर, रोहतास जिले के कैमूर पह़ाडी पर तारडीह गांव के पास नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभे़ड की सूचना है। राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बताया कि इस मुठभे़ड में अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।


उन्होंने कहा कि मुठभे़ड स्थल पर जिले के पुलिस अधीक्षक और विशेष कार्य बल के जवानों को हेलीकॉप्टर द्वारा भेजा गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से नक्सल प्रभावित 26 में से 18 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से तीन बजे तक जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से पांच बजे तक मतदाता हो सकेंगे।
नीलमणि ने बताया कि गया और औरंगाबाद जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर जबकि रोहतास, कैमूर, एवं बक्सर जिले के 90 से 95 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण करवाने के लिए अभूतपूर्व इंतजाम किये गये हैं। नीलमणि ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार हेलीकॉप्टर एम आर-17 और धु्रव से मतदान वाले क्षेत्रों पर निगरानी रखी जा रही है। सभी हेलीकॉप्टरों पर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के कमांडों और बीएसएफ के जवान तैनात हैं। राज्य से सटे झारखण्ड और उत्तर प्रदेश की सीमा को सील कर दिया गया है।


नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का पूर्व में ही ऎलान कर रखा है। छठे चरण के चुनाव में जिन दिग्गजों के भाग्य का फैसला होने वाला है उसमें विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता शकील अहमद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांति सिंह, राजद के प्रवक्ता इलियास हुसैन, शकील अहमद खान, नीतीश सरकार के मंत्री अवधेश नारायण सिंह, अनिल कुमार, छेदी पासवान के अलावा ददन पहलवान प्रमुख हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: