पाक को 3-2 से हरा कर भारत सेमीफाइनल में. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 नवंबर 2010

पाक को 3-2 से हरा कर भारत सेमीफाइनल में.

ग्वांगजो एशियन गेम्स में भारत के लिए अच्छी खबर है. संदीप सिंह के दो गोल के सहारे भारत ने परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-2 से हरा कर हॉकी के सेमीफाइनल में जगह बनाई. इस साल पाकिस्तान को चौथी बार हराया.


पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ संदीप ने दोनों हाफ में एक एक गोल किया जबकि तीसरा गोल धर्मवीर सिंह की स्टिक से निकला. ग्रुप बी के मैच में भारत ने लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए अंतिम चार में आसानी से जगह बना ली है. भारत के अब 9 अंक हैं और आखिरी लीग मैच में उसका सामना जापान से होना है. जापान और पाकिस्तान के 6-6 अंक हैं.

इस साल मार्च में भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 4-1 से रौंदा, फिर मई में मलेशिया में अजलान शाह कप में भारत ने 4-2 से जीत हासिल की. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने पाकिस्तान को 7-4 से बुरी तरह शिकस्त दी और अब ग्वांगजो में भी भारत ने विजय रथ जारी रखा है.

मैच में भारत की शुरुआत बेहद अच्छी रही और संदीप सिंह ने मैच के दूसरे मिनट में ही भारत को बढ़त दिला थी. लेकिन चौथे मिनट में रेहान बट ने एक गोल दागकर मैच बराबरी पर ला दिया. हाफ टाइम तक भारत की बढ़त बढ़ कर 2-1 हो गई. 16वें मिनट में धर्मवीर को सेंटर पास मिला और उन्होंने गेंद को पाक गोलकीपर सलमान अकबर के पार गोलपोस्ट में पहुंचा दिया.

दूसरे हाफ में खेल शुरू हुआ तो भारत के धनंजय महाढ़िक की गलती की वजह से पाकिस्तान के शकील अब्बासी को मौका मिला और 43वें मिनट में स्कोर बराबर हो गया. पांच मिनट बाद ही भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसका संदीप सिंह ने पूरा फायदा उठाते हुए मैच 3-2 से भारत के पक्ष में ला दिया.

पाकिस्तान को मैच में सिर्फ एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, मैच के 58वें मिनट में लेकिन भारतीय गोलकीपर भरत छेत्री ने सोहेल अब्बास के शॉट को गोल में जाने से रोक लिया. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए अगले मैच में बांग्लादेश को हराना होगा.

कोई टिप्पणी नहीं: