बिहार झारखण्ड में कई जगहों पर बम विस्फोट . - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 नवंबर 2010

बिहार झारखण्ड में कई जगहों पर बम विस्फोट .

अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के विरोध में नक्‍सलियों ने बिहार और झारखण्‍ड में कई जगहों पर उत्‍पात मचाया है। नक्‍सलियों ने बिहार में रेल पटरी पर विस्‍फोट किया वहीं झारखंड में एक रेलवे स्‍टेशन पर और दो सरकारी इमारतों में बम विस्‍फोट किया। नक्‍सलियों ने ओबामा की यात्रा के विरोध में बंद की घोषणा की है।

पुलिस के मुताबिक नक्‍सलियों ने मुजफ्फरपुर जिले में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर सेक्‍शन पर कुरहनी रेलवे स्‍टेशन के समीप सोमवार तड़के विस्‍फोट कर रेल पटरी उड़ा दिया। इस विस्‍फोट की वजह से एक मालगाड़ी के 10 डिब्‍बे पटरी से उतर गए।

भाकपा (माओवादी) के 24 घंटे के भारत बंद को लेकर रविवार देर रात गया जिले के रफीगंज थाने में दुधौल गांव के निकट जीटी रोड पर नक्सलियों ने चार ट्रकों को आग के हवाले कर दिया।

नक्सलियों ने औरंगाबाद जिले में एक निजी मोबाइल कंपनी के दो टावरों को विस्‍फोट कर उड़ा दिया है। ये दोनों टावर रफीगंज थाने के चंदौल गांव और मदनपुर थाने के उचौली गांव में हैं।

वहीं नक्‍सलियों ने रविवार देर रात रांची से करीब 170 किलोमीटर दूर पलामू जिले के सतभनी रेलवे स्‍टेशन पर विस्‍फोट करने के साथ ही एक रेल अधिकारी का अपहरण भी कर लिया है।

नक्‍सलियों ने दो अन्‍य घटनाओं में पलामू जिले के विश्रामपुर ब्‍लॉक के राझरा गांव और नवा ब्‍लॉक के बसना गांव के पंचायत भवनों को डायनामाइट के विस्‍फोट से उड़ा दिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (सीपीआई-माओवादी) ने ओबामा के 4 दिवसीय भारत दौरे के विरोध में रविवार मध्‍य रात्रि से सोमवार मध्‍य रात्रि तक 24 घंटे के बंद की घोषणा की है। बंद को देखते हुए राज्‍य के कई हिस्‍सों में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। रेलवे ने एहतियाती कदम उठाते हुए पांच ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है वहीं चार ट्रेनों  के मार्ग में बदलाव किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: