बिहार विधानसभा चुनाव के छठे चरण में भी राजनीतिक दलों ने आपराधिक मामलों में आरोपी लोगों को उम्मीदवार बनाया है। इस चरण के 291 उम्मीदवारों में से 100 पर आपराधिक मामले लंबित हैं।
' नैशनल इलेक्शन वॉच' के बिहार प्रदेश के संयोजक अंजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि छठे चरण में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 10 में से आठ, लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने चार में से तीन, जनता दल (युनाइटेड) ने 16 में से 9, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने 26 में से 11, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के 22 में से 9 और कांग्रेस ने 26 में से 9 ऐसे लोगों को टिकट थमाया है जिनपर किसी न किसी तरह के अपराधिक मामले लंबित हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि इन 291 प्रत्याशियों में से 60 जहां मैट्रिक (दसवीं) पास हैं वहीं 26, आठवीं पास हैं। इसके अलावा नौ ऐसे उम्मीदवार भी हैं जो केवल साक्षर हैं। हालांकि इस चरण में स्नातकोतर 39 और स्नातक 63 प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं। उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए छह चरणों में चुनाव हो रहे हैं। छठे एवं अंतिम चरण के लिए 26 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है।
1 टिप्पणी:
this is not a new news....politics and crime comes together in package in India ..be it bihar ..up or be it karnatka..rajashtan..maharastra... more or less...by and large....its everywhere....youth of india need to throw out such candidate from election...
एक टिप्पणी भेजें