बिहार के अंतिम चरण का मतदान शुरू. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 नवंबर 2010

बिहार के अंतिम चरण का मतदान शुरू.

बिहार में 21 अक्टूबर से शुरू हुआ लोकतंत्र का मेला शनिवार को अपने आखिरी पड़ाव पर है। कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए छह चरणों के मतदान के आखिरी चरण में शनिवार को पांच जिलों की 26 सीटों पर मतदान हो रहा है। नक्‍सलियों द्वारा चुनाव का बहिष्‍कार किए जाने के बीच कुछ मतदानों केंद्रों पर छिटपुट हिंसक घटनाएं सामने आई हैं। गया जिले के बावनदेव क्षेत्र में माओवादियों ने बारुदी सुरंग विस्‍फोट किया जिसमें एक जवान के घायल होने की खबर है। औरंगाबाद जिले में एक मतदान केंद्र पर चार केन बम मिलने से हड़कंप मच गया। इसके चलते यहां मतदान शुरू होने में देरी हुई।

सुबह सात बजे से शुरू मतदान नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर शाम तीन बजे ही समाप्त हो जाएगा। जबकि बाकी की 8 सीटों पर शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।


बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और गया जिले में हो रहे मतदान में 426 उम्मीदवारों की किस्मत तय होगी। इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 43 है। कुल 60 लाख 7 हजार 706 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें सर्विस मतदाताओं की संख्या 11 हजार 80 है। बचे हुए 59 लाख 96 हजार 626 सामान्य मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 32 लाख 35 हजार 917 और महिला मतदाताओं की संख्या 27 लाख 60 हजार 709 है। बक्सर जिले की चार, कैमूर की चार, रोहतास की सात, औरंगाबाद की छह और गया की आंशिक पांच सीटों पर मतदान हो रहे हैं। 

26 सीटों पर प्रमुख उम्मीदवारों की बात करें तो बक्सर जिले की डुमरांव और ब्रrापुर सीटों से ददन पहलवान, कैमूर जिले की मोहनिया सीट से भवन निर्माण मंत्री छेदी पासवान, रामगढ़ से भाजपा टिकट पर सांसद जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह, रोहतास जिले के डेहरी से श्रम संसाधन मंत्री अवधेश नारायण सिंह, नोखा से भाजपा उम्मीदवार रामेश्वर प्रसाद चौरसिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, काराकाट से अरुण सिंह, औरंगाबाद सीट से भाजपा विधायक रामाधार सिंह, गया जिले के टिकारी से मंत्री डॉ. अनिल कुमार, इमामगंज से जदयू टिकट पर उदय नारायण चौधरी, शेरघाटी से राजद टिकट पर पूर्व मंत्री शकील अहमद खां चुनावी अखाड़े में हैं। 


छठे चरण में चुनाव प्रचार में जुटे बड़े नेताओं की बात करें तो जदयू से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी अध्यक्ष शरद यादव, भाजपा से उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अलावा लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, राजद से पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद , राबड़ी देवी, रघुवंश प्रसाद सिंह, लोजपा से पार्टी सुप्रीमो रामविलास पासवान, कांग्रेस से पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव राहुल गांधी, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, भाकपा माले से पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, बसपा से पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश की सीएम मायावती, राकांपा से पार्टी महासचिव तारिक अनवर प्रमुख प्रचारक रहे।


बिहार में शनिवार को होने वाले छठे चरण के चुनाव में औरंगाबाद, रोहतास और गया विधानसभा क्षेत्रों पर विशेष रूप से नजर रखी जाएगी। एक रिपोर्ट के अनुसार औरंगाबाद में 1299, गया में 495, बक्सर में 378 और रोहतास में 880 टोले-मुहल्लों की पहचान ‘वलनरेबल’ टोलों-मुहल्लों के रूप में की गयी है। बिहार के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुमार अंशुमाली का कहना है कि इन टोलों-मुहल्लों में रहने वाले कुल 4 लाख 30 हजार 473 मतदाताओं के मत ‘कारण विशेष’ से प्रभावित हो सकते है। इनमें बक्सर जिला में 23 हजार 162 मतदाता, औरंगाबाद में 1 लाख 27 हजार 692 मतदाता और गया में 2 लाख 59 हजार 619 मतदाता शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: