बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 35 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को हुए मतदान के बाद विधानसभा के 243 सीटों में से 217 सीटों पर चुनाव संपन्न हो गए। नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के बावजूद 50 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान में गड़बड़ी फैलाने के आरोप में 269 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
राज्य निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुधीर कुमार राकेश ने मंगलवार को बताया कि पांचवें चरण में कुल 81,26,072 मतदाताओं में से 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने 9143 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि जहानाबाद और पटना जिला में 52 प्रतिशत, शेखपुरा, भोजपुर तथा नालंदा जिले में 50 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान के बहिष्कार की भी सूचना है।
पिछले विधानसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में 41.4 प्रतिशत मतदाताओं ने मत डाले थे। इस चरण में 44 महिलाओं समेत 490 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। पाचवें चरण में जो 35 सीटें हैं, उनमें पटना जिले की चार, भोजपुर जिले की सात, जहानाबाद जिले की तीन, अरवल और शेखपुरा की दो-दो, गया और नवादा की पांच-पांच तथा नालंदा की सात सीटें शामिल हैं। सबसे अधिक 21 प्रत्याशी अरवल और गया (शहरी) विधानसभा क्षेत्र में हैं, जबकि सबसे कम आठ प्रत्याशी शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भाग्य आजमा रहे हैं।
उधर, राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बताया कि मतदान में गड़बड़ी फैलाने के आरोप में 269 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 101 वाहन जब्त किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 73 लोग पटना और 76 लोग नालंदा से गिरफ्तार हुए हैं। इस दौरान चार देसी पिस्तौल भी बरामद किए गए हैं।
पटना जिले के भगवानगंज थाना क्षेत्र में सड़क में लगाए गए एक बारूदी सुरंग को पुलिस ने असफल कर दिया। पुलिस को आशंका है कि बारूदी सुरंग पुलिस वाहन को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था। नीलमणि के मुताबिक एक-दो छोटी घटनाओं को छोड़ कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार किया था।
सुरक्षा की दृष्टि से 35 में से 14 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से तीन बजे तक जबकि तीन विधानसभा क्षेत्रों हिलसा, बेलागंज और वजीरगंज में चार बजे तक मतदान हुआ। अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से पांच बजे तक मत डाले गए।
पांचवें चरण के चुनाव में जिन दिग्गजों के भाग्य का फैसला होने वाला है, उनमें मंत्री हरिनारायण सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा, जीतन राम मांझी, प्रेम कुमार, जद (यु) के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार, श्याम रजक, प्रदेश महिला कांग्रेस प्रकोष्ठ की पूर्व अध्यक्ष सुनीला देवी प्रमुख हैं।
उल्लेखनीय हैं कि पांच चरणों में अब तक विधानसभा की 217 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। छठे और अंतिम चरण का मतदान 20 नवंबर को है। विधानसभा की सभी 243 सीटों के लिए मतगणना 24 नवंबर को होगी।
मंगलवार, 9 नवंबर 2010
बिहार चुनाव के पांचवें चरण में ५०% मतदान.
Tags
# देश
Share This
About Kusum Thakur
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें