वाल स्ट्रीट जर्नल की इस सूची में सालाना 1.397 करोड़ डॉलर के वेतन पैकेज के साथ नूयी 67वें स्थान पर जबकि झा को 377वें पायदान पर रखा गया है। उनका पैकेज 34.5 लाख सालाना है।
सूची में 456 अमेरिकी कंपनियों को शामिल किया गया है। एक अन्य भारतीय पंडित को सूची में 450वां स्थान दिया गया है। उनका पैकेज 125,000 अमेरिकी डॉलर है। सूची में लिबर्टी मीडिया कार्प के प्रमुख मफेई 8.71 करोड़ डॉलर के वेतन पैकेज साथ पहले पायदान पर है। मफेई के बाद लैरी इलीसन का स्थान है, जिनका वेतन पैकेज 6.86 करोड़ डॉलर सालाना है। आसिडेंटल पेट्रोलियम कार्प के राय ईरानी तीसरे पायदान पर हैं। उनका सालाना पैकेज 5.22 करोड़ डॉलर है।
प्रबंधन परामर्श कंपनी हे ग्रुप द्वारा किए गए इस सर्वे में उन 456 कंपनियों को शामिल किया गया है जिनकी सालाना आय एक अक्टूबर 2009 से 30 सितंबर 2010 तक चार अरब डॉलर से अधिक रही है। सूची में चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: याहू के कैरोल बार्त्ज तथा सीबीएस के एल रे है। इन दोनों का वेतन पैकेज क्रमश: 4.461 करोड़ डॉलर तथा 3.893 करोड़ डॉलर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें