बिहार चुनाव के पांचवें चरण के पूर्व बम विस्फोट ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 नवंबर 2010

बिहार चुनाव के पांचवें चरण के पूर्व बम विस्फोट !

बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के पूर्व नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। गया जिले के बांके बाजार थाना में एक बम को निष्क्रिय करते समय विस्फोट हो गया जिसमें पुलिस का एक जवान शहीद हो गया तथा एक निजी चैनल के तीन पत्रकार घायल हो गए। 


पुलिस के अनुसार बांके बाजार प्रखण्ड कार्यालय भवन से पुलिस ने सोमवार सुबह 10 किलोग्राम का एक बम बरामद किया था। इस बम को निष्क्रिय करने की तैयारी चल रही थी उसी समय विस्फोट हो गया। विस्फोट में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक निजी चैनल के कैमरामैन सहित तीन पत्रकार घायल हो गए। इधर, राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक पी$ के$ ठाकुर ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है तथा घायल पत्रकारों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।


औरंगाबाद जिले में भी नक्सलियों ने सोमवार त़डके दो टेलीफोन टॉवर को फूंक दिया। पुलिस के अनुसार नक्सलियों ने रफीगंज और मदनपुर थाना क्षेत्र में दो टेलीफोन टॉवर को जला दिया जिससे दोनों टॉवर क्षतिग्रस्त हो ग्ए। इसके पूर्व राज्य के नक्सल प्रभावित गया जिले में नक्सलियों ने रविवार देर रात विभिन्न थाना क्षेत्रों में चार वाहनों को फूंक डाला वहीं एक प्रखण्ड कार्यालय भवन को विस्फोटक लगाकर उ़डा दिया।
इस बीच नक्सलियों ने मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखण्ड पर रेल पटरी को भी उ़डा दिया जिससे मालग़ाडी के तीन डब्बे पटरी से उतर गए। पुलिस के अनुसार मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के बलिया गांव के समीप नक्सलियों ने रेल पटरी उ़डा दी। इस घटना के बाद वहां से गुजर रही एक मालग़ाडी के तीन डब्बे पटरी से उतर गये। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक रेलवे पटरी ठीक करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही इस रेलखण्ड पर परिचालन ठप्प हो गया है। दिल्ली जाने वाली सभी रेलगाç़डयों को शाहपुर पटोरी मार्ग से भेजा जा रहा है। इधर, शेरघाटी के पुलिस उपाधीक्षक महेन्द्र कुमार ने सोमवार को बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्यों ने आमस थाना क्षेत्र के बुद्धौल गांव के समीप जीटी रोड पर चार ट्रकों को फूंक डाला। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
इस कारवाई में करीब 50 से 70 नक्सलियों के शामिल होने की सूचना है। इस बीच नक्सलियों ने बांकेबाजार प्रखण्ड कार्यालय के भवन में भी विस्फोटक लगाकर उ़डा दिया। कुमार के मुताबिक प्रखण्ड कार्यालय पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है जिसमें सरकारी कागजात भी बर्बाद हो गए। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भाकपा (माओवादी) ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत आगमन के विरोध में एक दिन का भारत बंद का ऎलान किया है।

1 टिप्पणी:

honesty project democracy ने कहा…

चुमाव के समय इस तरह की घटना लोकतंत्र को कमजोड करता है .....