कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 17 नवंबर को और महासचिव राहुल गांधी 18 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के छठे एवं अंतिम चरण में चुनाव प्रचार के लिए राज्य का दौरा करेंगे। सोनिया दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी।
कांग्रेस के बिहार इकाई के मीडिया प्रमुख प्रेमचंद्र मिश्रा ने सोमवार को बताया कि सोनिया 17 नवंबर को एक दिवसीय बिहार दौरे पर आएंगी और दो विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। उन्होंने बताया कि उस दिन सोनिया भभुआ और बक्सर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। राहुल अंतिम चरण के प्रचार के अंतिम दिन 18 नवंबर को प्रचार करने एकदिवसीय दौरे पर बिहार आएंगे। छठे चरण का मतदान 20 नवंबर को 26 विधानसभा क्षेत्रों में होना है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व सभी पांच चरणों के चुनाव प्रचार के लिए राहुल आ चुके हैं जबकि सोनिया गांधी 19 अक्टूबर को मोतिहारी और किशनगंज में तथा 28 अक्टूबर को भागलपुर और बेगूसराय में कांग्रेस के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुकी हैं।
सोमवार, 15 नवंबर 2010
सोनिया और राहुल गाँधी बिहार में.
Tags
# देश
Share This
About Kusum Thakur
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें