मतदान के इस चरण में पटना जिले की चार, भोजपुर की सात, जहानाबाद की तीन, अरवल और शेखपुरा की दो-दो, गया और नवादा की पांच-पांच तथा नालंदा की सात सीटें शामिल हैं। सबसे अधिक 21 प्रत्याशी अरवल और गया (शहरी) विधानसभा क्षेत्र में हैं तो सबसे कम आठ प्रत्याशी शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भाग्य आजमा रहे हैं। इस चरण में 44 महिलाओं समेत 490 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। कुल 35 सीटों के लिए 9,143 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से 35 में से 14 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात से अपराह्न तीन बजे तक, जबकि तीन विधानसभा क्षेत्रों हिलसा, बेलागंज और वजीरगंज में अपराह्न चार बजे तक मतदान होगा। अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात से अपराह्न पांच बजे तक मतदाता मत डाल सकेंगे। राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने सोमवार को बताया कि नौ नवंबर को जब मतदान चल रहा होगा तो उन क्षेत्रों में जमीन ही नहीं, आसमान पर भी सुरक्षा के क़डे प्रबंध होंगे। उन्होंने बताया कि झारखण्ड और उत्तर प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है।
नक्सल प्रभावित क्षत्रों के मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जा रही है तथा शेष मतदान केंद्रों पर भी सशस्त्र बल के जवान तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय विशेष कार्य बल (एसटीएफ ) के विशेष कमांडो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव के समय हवाई गश्त करेंगे। नीलमणि ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सेटेलाइट फोन भी उपलब्ध कराए गए हैं। इस चरण में जनता दल (युनाइटेड) ने जहां 22 क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, वहीं उसकी सहयोगी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 13 सीटों पर भाग्य आजमा रही है। इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 20 सीटों पर, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) 15 सीटों पर चुनाव ल़ड रही है। कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 20 क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी ख़्ाडे किए हैं। उल्लेखनीय है कि चार चरणों में अब तक 182 सीटों के लिए मतदान हो चुका है। राज्य की 243 सीटों के लिए छह चरणों में मतदान घोषित है। अब 9 और 20 नवंबर को मतदान होना है। सभी सीटों के लिए मतगणना 24 नवंबर को होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें